दो प्रकार की ऊर्जाओं के लिए. इनमें से एक सकारात्मक ऊर्जा है, दूसरी नकारात्मक ऊर्जा है. अगर घर में सुख-समृद्धि बनानी है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना जरूरी है. जिस घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अधिक होता है, ऐसे घर में हमेशा शांति, सुख और समृद्धि बनी रहती है.
अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक है तो यह कई परेशानियां लेकर आएगी. इसलिए घर में नकारात्मक ऊर्जा के संकेतों को पहचानकर उसे दूर करने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए. देखिए नकारात्मक ऊर्जाओं को कैसे पहचानें..
सुबह उठते ही रोने का मन होना
अगर आप सुबह-सुबह उठते हैं और रोना शुरू कर देते हैं और बिना वजह या बिना वजह रोना चाहते हैं तो यह बताता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है. घर पर बिना किसी काम के बेवजह थकान महसूस होना और बाहर निकलते ही फिर से अच्छा महसूस होना भी एक अहम लक्षण है.
शारीरिक और मानसिक परेशानी
अगर आपको घर के किसी भी हिस्से में असुविधा या परेशानी महसूस होती है तो इसका मतलब है कि उस जगह पर नकारात्मक ऊर्जा है. वहां मौजूद त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहतर है. इसका मतलब है कि आप घर के इस स्थान पर गिर सकते हैं या आपको इस स्थान पर बार-बार शारीरिक और मानसिक समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे समय में सतर्क रहें.
बार-बार पैसा खोने लगना
अगर आप बाहर तो ठीक हैं लेकिन घर के अंदर आते ही आपका मूड खराब हो जाता है. यानी अगर आप रोना चाहते हैं या बेचैन होना चाहते हैं तो समझ लें कि आपके घर में नकारात्मकता का वास हो रहा है. यदि एक के बाद एक परेशानियां आने लगें तो अनावश्यक बदनामी, धन की हानि, प्रगति में बाधाएं इसका कारण घर की नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है.
ये घर में बढ़ते जाते हैं कीड़े-मकौड़े या दुर्गंध
घर में पर्याप्त साफ-सफाई रखने के बाद भी कीड़े-मकौड़े, दुर्गंध या घरेलू सामान का बार-बार खराब होना नकारात्मक ऊर्जा की मौजूदगी का सबूत है. ऐसे में परिवार के सदस्य बिना वजह बीमार पड़ने लगते हैं.
नकारात्मक ऊर्जा से कैसे छुटकारा पाएं?
- रोज सुबह घर के मुख्य द्वार पर गाय के घी में हल्दी और सिन्दूर मिलाकर स्वस्तिक बनाएं.
- घर के हर हिस्से को साफ रखें. धूप, गुग्गल, कपूर जलाएं और पूरे घर में दिखाएं.
- घर में पोछा लगाने वाले पानी में नमक मिलाकर घर की सफाई करें.
- घर के अलग-अलग हिस्सों में कांच की कटोरियों में नमक या फिटकरी भरकर रखें. इसे हर कुछ दिनों में बदलें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ये परेशानियां बताती हैं घर में हो चुकी है नेगिटिव एनर्जी की एंट्री, ये 4 उपाय दिलाएंगे छुटकारा