डीएनए हिंदी : तुलसी के पौधे(Tulsi Plant) को धर्म में पवित्र पौधे का स्थान हासिल है. धर्म के अतिरिक्त विज्ञान भी इसे ख़ास जगह देता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि तुलसी का पौधा दिन-रात प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को निभाता है और खूब ऑक्सीजन बनाता है, पर अगर आप तुलसी का पौधा घर में रखते हैं तो ये कुछ सावधानी ज़रुर बरतें.  

पूजा के दौरान की विशेष सावधानी
शास्त्रों के अनुसार, तुलसी को जन्म से मृत्यु तक काम आने वाला पौधा माना जाता है. घर में तुलसी का पौधा(Tulsi Plant) होने से चारों ओर का वातावरण शुद्ध होने के साथ पॉजिटिव एनर्जी भी बढ़ती है. ये पौधे न केवल घर की हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि वास्तु में भी बहुत शुभ बताए गए हैं. इसके अलावा पौधे घर की शोभा भी बढ़ाते है. ये घर को सजाने का अच्छा तरीका है.

Chanakya Niti : इन बातों को मानने से नहीं होगी बदनामी और न ही धन की हानि

गलत दिशा में न रखें तुलसी का पौधा
वास्तु के अनुसार, अगर तुलसी के पौधे को सही दिशा में नहीं लगाया तो पूरे परिवार के लिए संकट खड़ा कर सकता है. क्योंकि गलत दिशा में रखा तुलसी का पौधा(Tulsi Plant) पूरे घर में निगेटिव एनर्जी फैला देता है. जिसके कारण शारीरिक के साथ-साथ आर्थिक हानि का भी सामना करना पड़ता है.

महिलाओं को खुले बालों के साथ तुलसी में जल नहीं देना चाहिए
अक्सर महिलाएं नहाने के बाद खुले बालों में ही तुलसी को जल दे देती हैं. तुलसी को भगवान से सदा सुहागन रहने का वरदान मिला है. ऐसे में सौभाग्य में वृद्धि के लिए बालों को बांधकर और मांग में सिंदूर लगाकर तुलसी में जल अर्पित करना चाहिए.

(आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य के इनपुट्स पर आधारित) 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Url Title
These are important tulsi vastu tips to take care of
Short Title
Tips Tips : घर में है तुलसी का पौधा तो भूलकर न करें ये Vastu Mistake
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tulsi Plant
Date updated
Date published