हर किसी के जीवन में समस्याएं होती हैं. धूप और छाँव की तरह सुख और दुःख भी हमारे जीवन का हिस्सा हैं. लेकिन जब कोई कठिन समय और परिस्थितियों से गुजर रहा हो तो उसे धैर्य रखने की जरूरत होती है. भगवान श्री कृष्ण ने भागवत गीता में मन में धैर्य और विश्वास बढ़ाने वाली बातें कही हैं. 

श्री कृष्ण ने भागवत गीता के माध्यम से दुनिया भर के लोगों को कठिन समय से बाहर निकलने का रास्ता दिखाया है. भागवत गीता में कही गई ये 10 बातें हमेशा याद रखनी चाहिए. ये 10 विचार आपको बताएंगे कि किसी भी स्थिति में सकारात्मक कैसे रहें. अगर आप इन विचारों को अमल में लाएंगे तो आपका जीवन बदल जाएगा. 

भगवान श्री कृष्ण के 10 अद्भुत उपदेश 

1. शांत रहने से सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं. शांत मन व्यक्ति की बुद्धि को स्थिर करने और उसे परमात्मा के करीब लाने में मदद करता है. 

2. हमारे विश्वास की परीक्षा तब होती है जब हमें वह नहीं मिलता जो हम चाहते हैं और फिर भी जो हमारे पास है उसके लिए दिल से भगवान को धन्यवाद देते हैं.

3. जो मनुष्य जवानी में बहुत पाप करता है उसे बुढ़ापे में नींद नहीं आती इसलिए अपनी जवानी को बर्बाद मत करो. 

4. इंसान जो भी कल्पना करता है वो बन सकता है. इस विश्वास के साथ निरंतर इच्छित वस्तु का ध्यान करना चाहिए. 

5. जो सत्य पर आधारित है उसे कहने, करने और उस पर विश्वास करने से कभी न डरें. 

6. एक प्रेमी हमेशा माफ़ी मांगना पसंद करता है और एक अहंकारी व्यक्ति माफ़ी सुनना पसंद करता है. 

7. जब मनुष्य की इच्छा पूरी नहीं होती तो उसका क्रोध बढ़ जाता है और जब इच्छा पूरी हो जाती है तो लालच बढ़ जाता है. इसलिए हर परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें. 

8. यदि आज आपका समय ख़राब चल रहा है तो कल समय अवश्य बदलेगा. बस निस्वार्थ भाव से कर्म करते रहो. 

9. भगवान ने आपके लिए जो रास्ता खोला है उसे कोई नहीं रोक सकता इसलिए निराश हुए बिना आगे बढ़ते रहें. 

10. मनुष्य का जीवन उसके कर्म पर ही निर्भर करता है, जो जैसा कर्म करता है उसे जीवन मिलता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
These 10 teachings of Shrimad Bhagwat Geeta will change your life
Short Title
श्रीमद्भागवत गीता के ये 10 उपदेश बदल देंगे आपका जीवन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कृष्ण ज्ञान
Caption

कृष्ण ज्ञान

Date updated
Date published
Home Title

श्रीमद्भागवत गीता के ये 10 उपदेश बदल देंगे आपका जीवन 

Word Count
411
Author Type
Author