हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है . इस वर्ष होली 14 मार्च 2025 को मनाई जाएगी . वर्ष 2025 का पहला चंद्रग्रहण भी 14 मार्च को होगा. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद गरीबों और असहायों को अनेक वस्तुएं दान करेंगे .
मान्यता है कि ग्रहण के दिन दान करने से जीवन में खुशियां आती हैं . लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन कुछ चीजों का दान करने से बचना चाहिए . इससे दानदाताओं के लिए गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं . उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि होली के दिन किन चीजों का दान करना वर्जित है .
होली पर इन चीजों का दान न करें:
तेल: मान्यता है कि होलिका दहन और होली के दिन सरसों का तेल दान नहीं करना चाहिए . इन दिनों सरसों का तेल दान करने से शनिदेव नाराज होते हैं .
सुहाग का सामान: शास्त्रों के अनुसार होली और होलिका दहन के दिन सुहाग का सामान जैसे सिंदूर, माला, बिंदी, चूड़ियां आदि सुहागिन महिलाओं को दान नहीं करना चाहिए . ऐसा करने से प्रजनन क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है .
लोहे या स्टील के बर्तन: रंगपंचमी यानि रंग भरी होली के दिन लोहे या स्टील के बर्तन दान नहीं करना चाहिए . ऐसा करने से स्थिति और खराब हो सकती है .
वस्त्र दान: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका दहन और धुलेटी दोनों ही दिन वस्त्र दान करने से व्यक्ति के जीवन में परेशानियां आ सकती हैं . इसके साथ ही आपको आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है .
सफेद वस्तुएं: होलिका दहन के दिन सफेद वस्तुओं का दान करने से बचना चाहिए . कहा जाता है कि ऐसा करने से शुक्र ग्रह नाराज हो सकता है . इसके अलावा इस दिन सफेद चीजों का दान करने से भी चंद्र दोष लग सकता है.
धन का दान: वास्तु शास्त्र के अनुसार होलिका दहन के दिन धन का दान बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए . ऐसा करने से आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

होली पर क्या दान न करें
साल का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन होगा, भूलकर भी किसी को दान न करें ये 6 चीजें