डीएनए हिंदीः (10 Heads Of Ravana) बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा नवरात्रि के अंतिम दिन यानी दशमी को मनाया जाएगा, इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था (Dussehra 2022). सोने की लंका के सम्राट और परम बलशाली रावण को दशानन के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रावण के 10 सिर थे लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि रावण के 10 सिर नहीं थे, वह 10 सिर होने का भ्रम पैदा करता था. वहीं कई लोग कहते हैं कि रावण परम विद्वान था. वह 4 वेदों और 6 दर्शन का ज्ञाता था, इसलिए रावण को दशानन (Dashanan) और दसकंठी भी कहा जाता है. इस लेख में हम आपको बता रहे हैं रावण के 10 सिर की कहानी.

दशानन का हर सिर है अलग-अलग बुराइयों का प्रतीक

सनातन धर्म में रावण के दसों शीश को अलग-अलग बुराइयों का प्रतीक माना जाता है, जिनका अलग अलग अर्थ है. शास्त्रों के अनुसार रावण के पास 9 मणियों की माला थी, जिसे रावण की मां कैकसी ने रावण को भेंट में दिया था. इससे वह 10 सिर होने का भ्रम पैदा करता था. काम, क्रोध, लोभ, मोह, द्वेष, घृणा, पक्षपात, अहंकार, व्यभिचार और धोखा यह सभी रावण के दसों शीश के अर्थ हैं.

यह भी पढ़ें: कभी सोचा है क्यों दुर्गा के साथ होता है महिषासुर भी मौजूद , गज़ब की है कहानी

ऐसे में दशहरे के दिन रावण का पुतला दहन (Ravan Dahan) किया जाता है, ताकि इन बुराइयों को खत्म किया जा सके. कहा जाता है कि रावण के 10 शीश 10 बुराइयों के प्रतीक हैं व्यक्ति को इन बुराइयों से दूर रहना चाहिए.

रावण ने अपना शीश भगवान शिव को कर दिया था भेंट

रावण भगवान शिव का बड़ा भक्त था. पौराणिक कथाओं के अनुसार भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उसने कई सालों तक तपस्या की. लेकिन इसके बाद भी भगवान शिव प्रकट नहीं हुए ऐसे में उसने शिव जी को प्रसन्न करने के लिए अपने सिर की बलि दे दी थी.

यह भी पढ़ें: महिषासुर वध से पहले देवी ने किया था Dhunuchi, जानिए क्या है इस बंगाली डांस का शक्ति सीक्रेट 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ten Heads Of Ravana symbols of evil ravana ke das sir ka matlab dashanan in dussehra 2022
Short Title
10 Heads of Ravana: दशानन के हर सिर में छिपी है एक बुराई, जानें कौन कौन सी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dussehra 2022
Caption

दशानन का हर सिर है अलग-अलग बुराइयों का प्रतीक
 

Date updated
Date published
Home Title

10 Heads of Ravana: दशानन के हर सिर में छिपी है एक बुराई, जानें कौन कौन सी