डीएनए हिंदी: हर व्यक्ति सोते में समय सपना देखता है. इनमें कई बार सुबह उठने पर ध्यान रहीं रहते है. कुछ सपनों डरकर तुरंत आंखें खुल जाती हैं तो कुछ सुबह के समय उठने पर पता लगता है. स्वप्न शास्त्र में हर किसी सपने के बारें बताया गया है. इसमें स्वप्न के प्रकार से लेकर आपको क्या दिखता है और उसका क्या अर्थ यह सभी बताया गया है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने हमारे भविष्य की घटनाओं का संकेत देते हैं. वह शुभ या अशुभ दोनों हो सकते हैं. इनमें कुछ कामों को बनने और कुछ में रुकावट पैदा होने का भी आभास हो जाता है. इसी तरह एक सपना विवाह को लेकर भी है. आइए जातने हैं...
मनपसंद विवाह का संकेत देता है ये सपना
सपनों में कुछ चीजों का सेवन करना बेहद अशुभ संकेत माना जाता है, लेकिन मीठी चीजों खुद शहद खाते देखना शादी से जुड़ा संकेत है. इसमें आसमान से रंग बिरंगे कपड़े या खुद को दाढ़ी बनाते तैयार होते देखना विवाह संबंधि योग बनाते हैं. इन स्वप्न का अर्थ जीवन में शादी से जुड़ी समस्याओं का निदान होना है. इन सपनों का अर्थ है कि आपको जल्द ही मनपसंद जीवनसाथी मिलने वाला है. शादी में आ रही सभी अड़चनें दूर होने वाली है. और आप शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Vastu Tips For Money: राशिनुसार घर में लाएं ये चीजें, अमीर बनने में नहीं आएगी कोई रूकावट
दीपक जलने से लेकर आम खाने के सपने देते हैं ये संकेत
सपने में खुद को आम खाते या फिर दीपक जलते देखना बेहद शुभ संकेत देता है. सपने में आम खाने देखने का मतलब है कि जल्द ही आपको पैसा मिलने वाला है वही दीपक जलते देखना जीवन भी समस्याओं का मिटने का संकेत देते हैं. वहीं गोबर दिखने पर माना जाता है कि आपको पशुओं से संबंधित कोई लाभ प्राप्त होने वाला है. वहीं खुद को पानी में तैनाते देखने का मतलब जल्द ही धन लाभ के संकेत देता है. बच्चों को हंसते हुए देखने पर रुका हुआ धन दिला सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
सपने में इस मीठी चीज को खाते देखना जल्दी मनपसंद विवाह का देता है संकेत