डीएनए हिंदी: हर व्यक्ति को गहरी नींद में जाने के बाद कोई न कोई सपना जरूर दिखाई देता है. यह हर रात जरूरी नहीं है, लेकिन कभी न कभी सपना जरूर दिखाई देता है. सपना कई बार अच्छा तो कुछ बार बुरा भी हो सकता है, जिसे देखकर अचानक व्यक्ति की आंख खुल जाती है. हर सपना याद रखना भी आसान नहीं होता, लेकिन बहुत से सपने ऐसे होते हैं, जो आपको या तो प्रसन्न कर देते हैं या फिर बहुत डरा देते हैं. स्वप्न शास्त्र में इन सपनों के अर्थ भी बताये गये हैं. इसकी वजह स्वप्न शास्त्र में सपनों को भविष्य में होने वाली घटनाओं को संकेत के रूप से जोड़ा जाना है. यही वजह है कि सपनों का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है. हालांकि हर सपने का अर्थ अलग होता है.  

अक्सर लोग सपने में घर में खुद को पूजा करते, मोमबत्ती जलाते या फिर हवन कुंड से निकलती आग देखते हैं. कई बार भयंकर आग भी दिखाई देती है, जिसमें व्यक्ति खुद को जलता देखकर डर से उठ कांप जाता है. यह सपना अशुभ होता है. वहीं पूजा अर्चना से लेकर खुद को मोमबत्ती जलाते देखना शुभ होता है. इन सभी सपनों का अर्थ स्वप्न शास्. में ​विस्तार से बताया गया है. 

मोमबत्ती या हवन कुंड जलते देखना

अगर किसी व्यक्ति को सपने में मोमबत्ती जलती दिखाई देती है तो यह शुभ स्वप्न में आता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस सपने का अर्थ है कि आपको जल्द ही सुख और शांति मिलेगी आपका ध्यान आध्यात्म की तरफ बढ़ेगा. भगवान की कृपा प्राप्त होगी. यह जीवन में एक सुखद समय आने का संकेत है. हवन में हल्की आग देखना भी इसी का संकेत देता है.

सपने में भयानक आग देखना

अगर किसी व्यक्ति को सपने में खतनाक आग लगती दिखाई देती है. आग की लपटे निकलती दिखती है. इसका अर्थ है कि घर में नकारात्मकता का वास हो गया है. कोई अप्रिय घटना हो सकती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में इस तरह की आग दिखना भविष्य में होने वाली अप्रिय घटनाओं का संकेत देता है 

सपने में खुद को जलते देखना

सपने में खुद को जलते देखना अशुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, खुद को आग में जलते देखना चिंता का इशारा करता है. यह संकेत देता है कि आप अपनी ही चिंता से परेशान रहेंगे. कोई बात जो आपको अंदर ही अंदर खा रही है. यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी घातक साबित हो सकती है. 

अपना घर जलता दिखना

सपने में घर जलता दिखाई देना बेहद अशुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना आपके तनाव को प्रतिनिधित्व करता है. इसका अर्थ है कि व्यक्ति अपनी परेशानी और काम से परेशान हे गया है. वह थक गया हे. साथ ही ब्रेक व्यक्ति को ब्रेक की जरूरत है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
swapan shastra fire seeing at dreams know good or bad effects in life sapne me aag dikhne ka matlab
Short Title
सपने में जलती मोमबत्ती या हवन कुंड दिखना शुभ या अशुभ, जानें आग दिखने पर मिलते है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swapan Shastra In Hindi
Date updated
Date published
Home Title

सपने में जलती मोमबत्ती या हवन कुंड दिखना शुभ या अशुभ, जानें आग दिखने पर मिलते हैं कैसे संकेत

Word Count
506
Author Type
Author