Sun Shani and Shukra Grah Yuti: सभी नौ ग्रह कुछ समय के अंतराल पर अपना स्थान परिवर्तन करते हैं. ग्रह एक राशि से दूसरी राशि या नक्षत्र में गोचर करते हैं. ग्रहों के इस गोचर से अलग अलग योग बनते हैं, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. यह कुछ के लिए बेहद शुभ तो कुछ राशियों के लिए अशुभ साबित होता है. इस साल यानी 2025 के मार्च माह में सूर्य, शनि और शुक्र ग्रह का संयोग बनने जा रहा है. 30 साल बाद यह तीनों ग्रह मीन राशि में युति बनाएंगे. तीनों ग्रहों के नजदीक आने से जहां कुछ राशियों के जातकों को नुकसान झेलना पड़ सकता है. वहीं 3 राशियां ऐसी हैं, जिसके जातकों का गुडलक शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं कौन सी वो राशियां...
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य, शनि और शुक्र का त्रिग्रही योग बेहद फलदायक साबित होगा. इस राशि का यह योग कुंडली के चतुर्थ भाव में बनने जा रहा है. ऐसे में आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. लग्जरी आइटम खरीद सकते हैं. पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि आएगी. लाइफ पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. प्रॉपर्टी या वाहन खरीद सकते हैं. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. मां के साथ आपके संबंध पहले से ज्यादा मजबूत होंगे।
कर्क राशि
त्रिग्रही योग कर्क राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है. यह योग आपकी राशि से लेकर भाग्य स्थान पर बनने जा रहा हे. इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा. नौकरी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. प्रमोशन या नई नौकरी का योग बन रहे हैं. उच्च अधिकारियों का सहयोग मिले सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी क्षमता को पहचान मिलेगी. इस समय में आपकी इच्छाएं पूर्ति होगी. वहीं धन जोड़ने में सफल होंगे.
मीन राशि
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग शुभदायक सिद्ध होगा. त्रिग्रही योग मीन राशि वालों के लग्न भाव पर में बनेगा. इस समय में आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इस दौरान व्यापार में बढ़ोतरी होगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. साझेदारी में काम करने वालों को बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. किसी पुराने संबंधी से फायदा मिलेगा. शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
30 साल बाद एक दूसरे के नजदीक आएंगे ये 3 ग्रह, इन लोगों का शुरू होगा गुडलक