सभी ग्रह समय समय पर गोचर कर रहे हैं. ग्रहों के गोचर यानी परिवर्तन का प्रभाव देश दुनिया समेत सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है. यह किसी के लिए अशुभ तो कुछ लोगों के लिए शुभ साबित होता है. अब सूर्य और मंगल के बीच समसप्तक योग बना रहा है. ज्योतिष के अनुसार सूर्य और मंगल 180 डिग्री पर आकर इस योग का निर्माण करेंगे. ऐसे में इस योग के बनने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. ऐसे में धन लाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं. बैठे बिठाएं आपके काम बन जाएंगे. आइए जानते हैं किन किन राशियों के लिए समसप्तक योग शुभ साबित होगा...
मेष राशि (Aries Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए समसप्तक योग लाभदायक सिद्ध हो सकता है. इसमें खूब फादया और अधिकारियों का समर्थन मिलेगा. इसके साथ ही करियर में सफलता प्राप्त होगी. छात्र अपनी पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ रिश्ते और पहले से और भी ज्यादा मजबूत होंगे.
निवेश में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. परिवार के साथ समय अच्छा बितेगा. स्वास्थ बेहतर बना रहेगा. पुरानी बीमारियों छुटकारा मिलेगा.
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि के जातकों के लिए समसप्तक योग फलदायक होगा. इस राशि के जातकों की इनकम में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में मान सम्मान और सफलता प्राप्त हो सकती है. इसके साथ ही मान-सम्मान और प्रचुर धन की प्राप्ति होगी. व्यवसायियों को विशेष लाभ के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे. साथ ही जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. वहीं इस समय आप देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं.
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
कुंभ राशि के जातकों के लिए समसप्तक योग शुभ साबित होगा. इस दौरान अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. इस राशि के जातकों को नौकरी से लेकर व्यापार में बढ़ोतरी होगी. कार्य क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. विदेशी प्रोजेक्ट्स मिलने के योग बन रहे हैं. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. इस दौरान आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मंगल और सूर्य से बन रहा समसप्तक योग, चमका देगा इन 3 राशियों की किस्मत