आज 29 मार्च 2025 को साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है. इसका सूतक 7 घंटे पहले लग जाता है. यह एक खगोलीय घटना है, जब सूर्य और धतरी के बीच चंद्रमा आ जाता है. तब चांद के पीछे सूर्य कुछ समय के लिए पूरी तरह से ढक जाता है. इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहा जाता है. वहीं ज्योतिष में इस घटना को बेहद अशुभ माना जाता है. इसका प्रभाव सभी राशि, नक्षत्र और लोगों पर पड़ता है. सूर्य ग्रहण से सबसे ज्यादा प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर पड़ता है. उन्हें सावधान रहने की नसीहत दी जाती है. हालांकि साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, लेकिन गर्भवती महिलाएं अगर विशेष मंत्रों का जाप करेंगे तो उन्हें ग्रहण के सूतक का भय नहीं सताएगा. इससे उनके गर्भ में पल रहा बच्चा भी अच्छा रहेगा. आइए जानते हैं. वो विशेष मंत्र, जिनका जाप सूर्य ग्रहण के बीच करने से इसके अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है...

इस समय पड़ेगा सूर्य ग्रहण 

ज्योतिष गणना के अनुसार, इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा. यह भारत में दिखाई नहीं देगा. वहीं भारतीय समय के अनुसार सूर्य ग्रहण लगने का समय 2 बजकर 20 मिनट से 6 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. यह एक आशिंक सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें सूर्य को 93 प्रतिशत ढक दिया जाएगा. ऐसे में सूर्य सिर्फ 7 प्रतिशत दिखेगा.

महामृत्युंजय मंत्र – स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्.
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्..

यह मंत्र रोग, अकाल मृत्यु और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. इससे रक्षा करता है. ग्रहण के समय इस मंत्र का जाप करने से मन और शरीर की शुद्धि होती है.

विष्णु मंत्र- पितृ दोष और ग्रह दोष निवारण के लिए

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय..

यह मंत्र राहु-केतु के अशुभ प्रभावों को कम करता है. पितृ दोष निवारण और पूर्वजों की कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत प्रभावी होता है.

सूर्य मंत्र- आत्मबल और सफलता के लिए

ॐ घृणिः सूर्याय नमः..
ऊं ह्रीं घृणि सूर्य आदित्य: श्रीं..

सूर्य मंत्र का जाप करने से आत्मविश्वास बढ़ता है. यह मंत्र सूर्य दोष को समाप्त कर नौकरी, व्यवसाय और मान-सम्मान में बढ़ोतरी करता है.

रोग मुक्ति मंत्र- स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए

ॐ मां भयात् सर्वतो रक्ष, श्रियं वर्धय सर्वदा.
शरीरारोग्यं मे देहि, देव-देव नमोऽस्तु ते..

इस मंत्र का जाप करने से रोगों से मुक्ति और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलेगा. इसके अलावा यह मंत्र गर्भ में पल रहे शिशु की सेहत के लिए भी अच्छा होता है.
 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Surya Grahan 2025 on 29 march know surya grahan ka prabhav mantra chanting pregnant women get safe from bad effects
Short Title
सूर्य ग्रहण के बीच गर्भवती महिलाएं करें इन मंत्रों का जप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Surya Grahan Effects 2025
Date updated
Date published
Home Title

सूर्य ग्रहण के बीच गर्भवती महिलाएं करें इन मंत्रों का जप, राहु केतु का नहीं पड़ेगा अशुभ प्रभाव

Word Count
456
Author Type
Author