Surya Grahan Effects 2025 On Zodiac Signs: साल का सबसे पहला सूर्य ग्रहण मार्च 2025 को लगने जा रहा है. ऐसा पहली बार होगा, जब एक ही महीने में दो ग्रहण लगेंगे. इनमें पहला चंद्र ग्रहण और दूसरा सूर्य ग्रहण होगा. यह एक खगोलीय घटना है, लेकिन ज्योतिष में इसका विशेष महत्व है. इस साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च, शनिवार को लगेगा. सूर्य ग्रहण भारतीय समय अनुसार, दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. यह शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगा. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इस दौरान ग्रहों की स्थिति में होने वाले बदलाव से जहां कुछ राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी तो वहीं कुछ राशियों के जातकों का कठिन समय शुरू हो जाएगा.
इनमें 3 राशियां ऐसी हैं, जिसके जातकों को बेहद संभलकर रहने की जरूरत होगी. अगले 3 महीने इन राशियों के भारी साबित हो सकते हैं. इसकी वजह साल के पहले सूर्य ग्रहण का मीन राशि और उत्तर भाद्रपद में लगना है. यह भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन उसका असर कई राशियों पर अगले तीन महीनों तक नजर आएगा. आइए जानते हैं वो 3 राशियां, जिसके जातकों को इस समय में बेदह सावधान रहने की जरूरत होगी.
मेष राशि (Aries)
मार्च माह में लगने जा रहे साल के पहले सूर्य ग्रहण की वजह से मेष राशि के जातकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस दौरान फिजूल खर्चें बढ़ सकते हैं. व्यापार से लेकर लेनदेन में सावधानी बरतने की जरूरत है. इसमें थोड़ी भी अनदेखी आपके लिए हानिकारक साबित होगी. पैसों के मामले में किसी के बहकावे में ना आएं.
कर्क राशि (Cancer)
सूर्य ग्रहण और बदलाव का प्रभाव कर्क राशि के जातकों के लिए अनुकूल नहीं रहेगा. इनका करियर पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. इसको लेकर अलर्ट रहें. साथ ही लापरवाही न करें. नुकसान झेलना पड़ सकता है. नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. वहीं व्यापा र में भी हानि होने की संभावना बनी हुई है.
मीन राशि (Pisces)
साल का पहला सूर्य ग्रहण मीन राशि में लगेगा. इसके मीन राशि के जातकों पर बुरे प्रभाव पड़ सकते हैं. इन्हें आर्थिंक के साथ मानसिक रूप से भी तनाव झेलना पड़ेगा. परिवार में कलह और संकट आ सकते हैं. भगवान स्मरण करते रहेंग. इसके अलावा हर समय चिंता हावी रहेगी. इससे मुक्ति के लिए मेडिटेशन जरूर करें.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सूर्य ग्रहण के बाद बढ़ जाएगी इन 3 राशियों के जातकों की मुसीबत, जीवन में भोगना पड़ सकता है भारी कष्ट