Surya Grahan 2025 Effects: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ग्रहों और नक्षत्रों की चाल व गोचर का प्रभाव राशियों से लेकर लोगों के जीवन पर जरूर पड़ता है. ठीक ऐसे ही वैज्ञानिक रूप से खगोलीय घटना माने जाने वाले चंद्र और सूर्य ग्रहण का प्रभाव धार्मिंक रूप से सभी लोगों पर पड़ता है. यह कुछ लोगों के लिए शुभ तो कई पर अशुभ प्रभाव भी डालता है. हर साल सूर्य और चंद्र ग्रहण की घटनाएं होती हैं. इस बार 29 मार्च 2025 को सूर्य ग्रहण पड़ने जा रहा है. सूर्य ग्रहण का राशियों पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. आइए जानते हैं साल के इस पहले सूर्य ग्रहण के सूतक काल और राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव कैसा रहेगा...
इस स्थिति में लगता है सूर्य ग्रहण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी सूर्य चंद्रमा और धरती एक सीध में आ जाते हैं. तब ग्रहण लगता है. सूर्य और धरती के बीच चंद्रमा के होने की वजह से सूर्य की किरणे सीधे धरती तक नहीं पहुंच पाती. ऐसे में जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है तो पूर्ण सूर्य ग्रहण लगता है. वहीं आंशिक रूप से ढकने पर आंशिक सूर्य ग्रहण लगता है.
सूर्य ग्रहण का ज्योतिषय महत्व
सूर्य ग्रहण का ज्योतिषय महत्व बहुत ज्यादा होता है. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. इस बार 29 मार्च 2025 को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ग्रहण मीन राशि और उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में लगने वाला है. यह ऐसा समय रहेगा, जिसमें सूर्य, राहु से लेकर शुक्र, बुध और चंद्रमा तक मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस समय में सूर्य ग्रहण का प्रभाव बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा.
इन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव
ज्योतिष की मानें तो 29 मार्च 2025 का यह पहला सूर्य ग्रहण होगा. यह सूर्य ग्रहण मेष, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अशुभ साबित हो सकता है. इन तीनों राशियों के जातकों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. इसकी वजह सूर्य ग्रहण का प्रभाव इन राशियों के जातकों के जीवन में मुश्किल समय ला सकता है. इनके जीवन में सेहत, कामकाज और पारिवारिक जीवन में उठा पटक हो सकती है. हर काम में थोड़ी सावधानी बरतें.
इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव
इस साल 29 मार्च 2025 को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण धनु, मकर और मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है. इसके लिए यह समय सुख लेकर आएगा. इसके प्रभाव से जीवन में मान, सम्मान की बढ़ोतरी होगी. व्यापार से लेकर नौकरी में सफलता प्राप्त हो सकती है.
यह है सूर्य ग्रहण का समय और यहां देगा दिखाई
साल 2025 में 29 मार्च को पड़ने वाला पहला सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर शाम 6 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. ग्रहण की अवधि करीब 4 घंटे की होगी. साथ ही यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसके चलते इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. ऐसे में स्नान और दान पर किसी तरह की रोक नहीं होगी. वहीं सूर्य ग्रहण यूरोप से लेकर एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, अंटलाटिक महासागर और आर्कटिक महासागर में दिखाई देगा.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

मार्च में किस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें राशियों पर कैसा पड़ेगा इसका प्रभाव