Surya Gochar 2024: अगले तीन दिनों में धनु राशि में ग्रहों के राजा सूर्यदेव का गोचर होगा. इसी से खरमास की शुरुआत हो जाएगी. धनु राशि में सूर्य के गोचर को अशुभ माना जाता है. यही वजह है कि इस दौरान मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. वहीं सूर्य के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. इस बार भी सूर्य के गोचर के प्रभाव से कुछ राशियों के जातकों की मुश्किल बढ़ जाएगी. इन्हें आर्थिंक खर्च से लेकर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन में कई सारे उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे.

ग्रहों के राजा सूर्यदेव 15 दिसंबर 2024 को रात 09 बजकर 56 मिनट पर धनु राशि में गोचर करेंगे. सूर्यदेव अगले 30 दिन तक इस राशि में रहेंगे. इसके बाद 14 जनवरी 2025 को सूर्य का गोचर मकर राशि में होगा. इसी के बाद मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. इन राशियों के जातकों को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है...

धनु राशि
धनु राशि के स्वामी गुरु हैं और सूर्य व गुरु में मित्रता का संबंध हैं, लेकिन सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने पर यह अशुभ योग माना जाता है. सूर्य के तेज के प्रभाव से गुरु की शुभता का प्रभाव कम हो जाता है. यही वजह है कि 30 दिनों तक शादी विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. वहीं गुरु की स्थिति कमजोर हो जाती है. इसकी वजह से भाग्यदोष लगता है. वहीं दुर्घटना के योग बन रहे हैं. घर वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो रुक जाये. वहीं प्रॉपर्टी की डील करने से बचें. 

कन्या राशि
ग्रहों के राजा सूर्य देव कन्या राशि के बारहवें भाव में गोचर करेंगे. इससे अचानक धन खर्च में वृद्धि होगी. साथ ही बीमारी और समस्याओं का सामान करना पड़ सकता है. बीमारी में खर्च अधिक होगा. परिवार वालों की सेहत का ध्यान रखें. यात्रा करने से बचें. 

मकर राशि
सूर्य ग्रह मकर राशि वालों की कुंडली के आठवें भाव से होकर बारहववें भाव को गोचर करेंगे. मकर सूर्य की शत्रु राशि मानी जाती है. इसलिए 30 दिनों तक आपको मिले जुले परिणाम मिलेंगे. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
surya gochar 2024 get bad effects on these zodiac signs face many problems and crisis in life
Short Title
धनु राशि में सूर्य के गोचर से बढ़ जाएगी इन राशियों की मुश्किल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Surya Gochar 2024
Date updated
Date published
Home Title

धनु राशि में सूर्य के गोचर से बढ़ जाएगी इन राशियों की मुश्किल, परेशानियों का करना पड़ेगा सामना

Word Count
404
Author Type
Author