डीएनए हिंदीः छठ पूजा 17 नवंबर को होगी. इस दिन सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य का यह राशि परिवर्तन तीन राशियों के लिए अच्छा समय लेकर आएगा. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. सूर्य और मंगल का सम्बन्ध बहुत सुन्दर है. क्योंकि सूर्य के इस राशि परिवर्तन से तीन राशि और राशिफल के जातकों को लाभ होगा. ये तीन राशियाँ सिंह, वृश्चिक और मकर हैं.
वृश्चिक
सबसे पहले, अस्सी स्कॉर्पियोस के शब्दों में. सूर्य इसी राशि में प्रवेश करेगा. इस राशि का स्वामी मंगल है. जिससे सूर्य का शुभ संबंध रहता है. इसलिए छठ पूजा के दिन से इस राशि के जातकों की किस्मत में बड़ा बदलाव होता है. इस राशि के जातकों को इस दौरान किसी भी काम में सफलता मिलेगी. वे शिक्षा और व्यवसाय का मार्ग प्रशस्त करेंगे. वहीं दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. इस समय विवाह भी है. इस राशि को विदेश यात्रा का भी लाभ मिलेगा.
सिंह
सूर्य का राशि परिवर्तन सिंह राशि के लिए लाभकारी है. सूर्य की कृपा से ये ढेर सारी संपत्ति के मालिक बन सकते हैं. इस बार ही आपको जमीन और कार खरीदने का सुनहरा मौका मिलेगा. उन्होंने नई नौकरियाँ जोड़ी हैं. कामकाज में सुधार की संभावना है. मान-सम्मान बढ़ेगा. इस अवधि में प्रेम संबंधों में बड़ी सफलता मिलेगी.
मकर
सूर्य का राशि परिवर्तन मकर राशि वालों के लिए अच्छा समय लेकर आएगा. यह राशि इस दौरान सूर्य की कृपा से खूब पैसा कमाएंगी. उनके पास नई संपत्ति भी होगी. उन्हें निवेश का लाभ मिलेगा. जो लोग शोध कार्य से जुड़े हैं उन्हें विदेश यात्रा करनी पड़ेगी. वहीं जिनकी शादी रुकी हुई है वे इस समय शादी कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर प्रेम संबंधों का अंत ख़ूबसूरती से हो सकता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
छठ पर सूर्य का राशि परिवर्तन इन 3 राशियों के जीवन में होगा धन प्रभाव और सम्मान