ग्रहों के राजा सूर्य जल्द ही कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. यह ग्रह हर 30 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य के गोचर का प्रभाव सभी 12 रााशियों पर पड़ता है. यह किसी के लिए अशुभ तो कुछ राशियों के लिए शुभ साबित होता है. आज सूर्य देव मकर राशि से कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य के गोचर से 5 राशियों के जातकों की मौज हो जाएगी. इनके किस्मत का सितारा चमक जाएगा. अगले एक महीने तक सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे. ऐसे में इन 5 राशियों के जातकों के सभी काम अपने आप बन जाएंगे. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे 5 राशियां, जिन्हें लाभ मिलेगा...
वृषभ राशि
सूर्य का गोचर से वृषभ राशि के जातकों को लाभ की प्राप्ति होगी. नौकरी से लेकर व्यापार में विस्तार होगा. आर्थिंक स्थिति में सुधार हो सकता है. छात्रों के लिए यह समय बेहद शुभ साबित हो सकता है. वहीं प्रमोशन और पदोन्नति मिल सकती है. आपके सभी रुके हुए काम बन जाएंगे. इसके लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सिंह राशि
सूर्य का गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए फलदायक साबित होगा. गोचर के प्रभाव से आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी पेशा वालों को अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. वहीं नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. शुक्र गोचर के प्रभाव से आपकी सोचे हुए प्लान पूर्ण हो सकते हैं. इनमें सफलता प्राप्त हो सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर सौभाग्य की प्राप्ति लेकर आया है. कमाई के साधन बढ़ेंगे. आपके साहस व आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मानसिक परेशानी दूर होगी. शांति प्राप्त होगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य गोचर इनकम में वृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे. इस अवधि में कमाई बढ़ सकती है. शुक्र गोचर के प्रभाव से आपको मनवांछित फल की प्राप्ति होगी. रुके हुए धन की वापसी होगी. इनकम के नये सोर्स बनेंगे.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर फलदायक साबित होगा. इनके भाग्य जाग जाएगा. धन दौलत में बढ़ोतरी होगी. निवेश में लाभ प्राप्त होंगे. परिवार के साथ ही यात्रा पर जा सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कुंभ राशि में गोचर करेंगे ग्रहों के राजा सूर्यदेव, इन 5 राशियों के जातकों की चमक जाएगी किस्मत