डीएनए हिंदी: सभी ग्रह समय समय पर अपनी नक्षत्र और कुंडली बदलते हैं. एक ग्रह दूसरी राशि और नक्षत्रों में गोचर करता है. स्थान परिवर्तन करता है. इसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. इनमें कुछ के लिए समय बहुत ही कठिन बन जाता है तो कुछ राशि के जातकों का भाग्य चमक उठता है. अब ग्रहों के राजा सूर्य देव रक्षा बंधन की अगली रात यानी 31 अगस्त को अपना नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. सूर्य देव पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, सूर्य के परिवर्तन का 4 राशियों पर बहुत ही शुभ प्रभाव होगा. इन राशि के जातकों की रातों रात किस्मत खुल जाएगी. आइए जानते हैं वो 4 राशियां और उन पर पड़ने वाले प्रभाव...
रक्षाबंधन पर थाली में जरूर रखें ये 5 चीज, बहनों के साथ और रक्षा के लिए हर कदम पर खड़ा मिलेगा भाई
वृषभ राशि
इस राशि के लोगों का समय 31 अगस्त के बाद बदल जाएगा. उनकी संतान से जुड़ा सुखद सामाचार मिलेंगे. संतान प्राप्ति के योग बनेंगे. परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा. धन से जुड़े रुके हुए काम भी अपने आप बनेंगे. इस राशि के लोगों के लिए निवेश का यह बहुत ही शुभ समय है. निवेश में बड़ा लाभ कमा सकते हैं. खासकर प्रॉपर्टी में लाभ के पूर्ण योग बने हुए हैं, जो लोग करियर बनाने में जुटे हैं. उन्हें सफलता प्राप्त होगी.
महादेव की कृपा पाने के लिए खास है आज का सोमवार, इन 5 खास योग में पूजा करने से पूर्ण होगी मनोकामना
मिथुन राशि
इस राशि के लोगों को सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का पूरा लाभ मिलेगा. वह जिस भी प्रोजेक्ट या योजना बनाएंगे. उसमें सफलता मिलना तय है. अचानक ही धन प्राप्त हो सकता है. जो लोग व्यापार की शुरुआत करने का मन बना रहे हैं. उनके लिए शुरुआत करने का यह बहुत ही शुभ समय है. इस समय में बिजनेस शुरू करने वाले और पहले से कर रहे दोनों ही तरह से मोटा मुनाफा मिलेगा. सूर्य देव की कृपा से आपके धन में इजाफा होगा. हालांकि अपने खर्च पर भी जरूर ध्यान दें.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों पर सूर्य गोचर का सकरात्मक प्रभाव पड़ेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लोगों को नौकरी पाने में सफलता प्राप्त होगी, जो भी नया कार्य करेंगे. उसमें सफलता मिलनी तय है. इसके साथ ही अटके हुए सभी काम बनने लगेंगे. यह समय गोल्डन चांस से कम नहीं है. इसे जुड़े लोगों को मनचाहे फल की प्राप्ति होगी. हालांकि इस दौरान अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें. इसे आप नुकसान तो कर ही सकते हैं. किसी बड़ी समस्या में भी फंस सकते हैं.
आज सावन के आखिरी सोमवार के साथ है प्रदोष व्रत, इस दिन 4 कामों को करते ही खुल जाएगी किस्मत
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर बेहतरीन अवसर लेकर आएगा. इस समय में आपके कामों में आ रही बाधाएं अपने आप खत्म होती चली जाएगी. कारोबार में सफलता मिलेगी. समाज में विशेष सम्मान मिलेगा. जिस भी कार्य क्षेत्र में काम कर रहे हैं. वहां अपने उच्च अधिकारियों को इम्प्रेस करने में कामयाब होंगे. उन पर अपने काम की छाप छोड़ेंगे. निवेश में बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है. करियर में आगे बढ़ने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने पड़ेंगे. यह आपको बुलंदियों पर पहुंचा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
रक्षाबंधन पर सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन इन 4 राशियों का खोल देगा भाग्य, हर काम में होंगे सफल