डीएनए हिंदी: व्यक्ति को घर में सभी चीजों को वास्तु के अनुसार ही रखना चाहिए. वास्तु (Vastu) के अनुसार की गई छोटी से छोटी गलती भी व्यक्ति को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान कर सकती है. इतना ही नहीं इससे आपको शारीरिक समस्याएं भी हो सकती है. आज हम आपको ऐसी ही वास्तु टिप्स (Vastu Tips) के बारे में बताने वाले हैं. वास्तु के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे (Vastu Tips For Staircase) कई चीजों को रखना अशुभ होता है लेकिन लोग अक्सर घर में कम जगह होने की वजह से इस जगह का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि सीढ़ियों के नीचे कई वस्तुओं (Staircase Vastu Tips) को रखने से आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं आपको किन चीजों का ध्यान (Staircase Vastu) रखना चाहिए. 

कूड़े का डिब्बा (Dustbin)
आपको घर की सीढ़ियों के नीचे कचरे का डिब्बा नहीं रखना चाहिए. सीढ़ियों के नीचे रोजाना अच्छे से साफ-सफाई करनी चाहिए. यहां पर कूड़ा रखना न सिर्फ कीटाणुओं को बढ़ाता है बल्कि यह घर में नकारात्मकता भी लाता है इसलिए घर की सीढ़ियोंके नीचे कूड़ा नहीं रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें - फरवरी में इन 4 ग्रहों की स्थिति बदलने से बनेगा बुधादित्य योग, 5 राशियों को दिलाएगा छप्पर फाड़ लाभ

टपकता नल (Leaking Tap)
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सीढ़ियों के नीचे बाथरूम का निर्माण नहीं करना चाहिए. हालांकि घर में जगह की दिक्क्त की वजह से ऐसा करना पड़ता है तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए की आपके घर का नल लीक तो नहीं कर रहा है. यह अशुभ माना जाता है और बीमारियों का भी कारण बन सकता है.

लॉकर (Locker)
लॉकर में आप रुपए-पैसे रखते हैं और रुपए पैसों को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. सीढ़ियों के नीचे का स्थान भले ही सुरक्षित हो लेकिन यह लॉकर के लिए सही नहीं है. लॉकर को सीढ़ियों के नीचे रखना मां लक्ष्मी के अनादर करने के समान होता है. ऐसे में आपको आर्थिक समस्याएं हो सकती है.

पूजा घर (Puja Ghar)
आपको घर में भगवान को भी एक उचित स्थान देना चाहिए. हालांकि सीढ़ियों के नीचे पूजा घर का मंदिर का निर्माण नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है क्योंकि भगवान के लिए सीढ़ियों के नीचे का स्थान अच्छा नहीं होता है.  सीढ़ीयों पर से सभी जूते-चप्पल पहन कर गुजरते हैं.

यह भी पढ़ें - इस मंदिर में आंख-मुंह पर पट्टी बांधकर होती है पूजा, रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान

जूते-चप्पल (Shoe Rack)
आपको सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्पल भी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मकता फैल सकती है. यह घर के सदस्यों में तनाव का भी कारण बन सकता है. जूते-चप्पल और शू रैक रखने के लिए सबसे अच्छा स्थान घर के बाहर का होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
staircase tips according vastu shastra never keep these things under staircase sidhi ke niche na rakhe ye chiz
Short Title
सीढ़ियों के नीचे भूलकर भी न रखें ये चीजें, भयंकर वास्तु दोष से जूझने लगेगा घर 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Staircase Vastu Tips
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

सीढ़ियों के नीचे भूलकर भी न रखें ये चीजें, भयंकर वास्तु दोष से जूझने लगेगा घर