हर साल चैत्र महा के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya 2024) पड़ती है. इस दिन विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. भगवान की कृपा मात्र से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है. सोमवती अमावस्या पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के साथ ही स्नान दान करने से पितृदोष (Pitru Dosh) और पापों से मुक्ति मिलती है. घर में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है.
इस बार सोमवती अमावस्या तिथि की शुरुआत 8 अप्रैल सोमवार को सुबह 3 बजकर 11 मिनट पर शुरू होगी. यह रात 11 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. वहीं रात 9 बजकर 12 मिनट पर सूर्य ग्रहण शुरू हो जाएगा, जो 2 बजकर 22 मिनट तक चलेगा. ऐसे में सोमवती अमावस्या ग्रहों के दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. यह कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं वो राशियां जिनके लिए संयोग बेहद शुभ साबित होगा. घर में सुख शांति के साथ समृद्धि की वृद्धि होगी.
वृषभ राशि
सोमवती अमावस्या से वृषभ राशि के जातकों का शुभ समय शुरू हो जाएगा. इसमें ग्रहों की दशा और नक्षत्र राशि के अनुकुल साबित होंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. जिस भी क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं. उसमें सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होगा. कार्यों में आ रही बाधाएं अपने आप दूर हो जाएंगी.
कन्या राशि
सोमवती अमावस्या पर शुभ संयोग से कन्या राशि के जातकों को बड़ा लाभ होने के योग बन रहे हैं. नौकरी में प्रमोशन मिलने के साथ ही सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं व्यापार से जुड़े लोगों को धन लाभ प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. शादी के विवाह के योग बन सकते हैं.
तुला राशि
इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलना तय है. लंबे समय से रुके हुए काम फिर से चलेंगे. घर परिवार से बड़ी संपत्ति मिल सकती है. मन प्रसन्न रहेगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. संतान पक्ष की तरफ से भी शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. जो भी लोग देश से बाहर की यात्रा या नौकरी का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों पर सोमवती अमावस्या प्रभाव शुभ साबित होगा. इनकी आध्यात्मिक कार्यों की रुचि बढ़ेगी. धन आने के नये रास्ते बनेंगे. इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. करियर में सफलता प्राप्त हो सकती है. मन सकारात्मक रहेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
सोमवती अमावस्या पर बन रहे ये दुर्लभ संयोग, इन 4 राशियों के जातकों की होगी बल्ले बल्ले