डीएनए हिंदी: नींद में हर कोई सपने देखता है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो नींद में दिखने वाले सपने बेमतलब नहीं होते हैं. ये भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. यह घटनाएं शुभ होगी या अशुभ इसका पता सपनों के अर्थ से लगाया जा सकता है. ऐसे में सपने में कुछ अपने परिवार के लोग तो किसी को जानवर या पक्षी या सांप दिखाई देते हैं. सांप देखकर लोग घबरा जाते हैं. समझ नहीं पाते कि यह सपना शुभ है या अशुभ तो आइए जानते हैं सपने में सांप दिखना क्या संकेत देता है. यह क्यों दिखाई देते हैं.
सपने में क्यों दिखाई देते हैं सांप
कुछ लोगों को सपने में अक्सर सांप दिखाई देते हैं. वह इसको लेकर परेशान रहते हैं कि आखिर उन्हें सपने में सांप ही क्यों दिखता है. कुंडली शास्त्री की मानें तो जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष होता है या फिर राहु-केतु की दशा चल रही होती है. ऐसे लोगों को सांप के सपने ज्यादा दिखाई देते हैं. वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सांप का भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत भी देता है.
सपने में सांप दिखने का अर्थ
Numerology: इस मूलांक के लोगों को जीवन में मिलता है धोखा, दिमाग की जगह दिल से सोचना है इसकी वजह
सांप का झुंड देखना
अगर आपको सपने सांप का झुंड दिखाई देता है यानी एक साथ कई सारे सांप दिखाई देते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह आपकी जीवन में आने वाली परेशानियों का संकेत है. इस से निपटने के लिए आपको तैयार रहने की जरूरत है.
सपने में सांप को मारना
अगर आपको नींद में सांप को मारने वाला सपना दिखाई देता है, जिसमें आप सांप को मार रहे हैं तो घबराएं नहीं. स्वप्न शास्त्र में इस सपने को शुभ माना गया है. इसका अर्थ है कि आप को जल्द ही सफलता प्राप्त होगी. साथ ही दुश्मनों को विफल करने में सफल हो जाएंगे.
Vastu Tips: ऑफिस डेस्क पर इस चीज को रखने से होगी खूब तरक्की, करियर में मिलेंगी नई ऊंचाइयां
सपने में सांप का काटना
अगर सपने में सांप ने आपको काट लिया है तो यह बहुत ही अशुभ संकेत है. इस सपने का अर्थ आपके स्वास्थ्य से जुड़ा है, जो बताता है कि आप जल्द ही बीमारी पड़ सकते हैं.
काला सांप देखने का मतलब
अगर सपने में आपको अकेला काला सांप दिखाई देता है तो यह अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना आपको धन हानि का संकेत देता है. यह गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने का भी संकेत है.
मरा हुआ सांप दिखना
सपने में मरा हुआ सांप दिखना आपकी कुंडली से संबंधित होता है. यह कुंडली में काल सर्प दोष और राहु दोष बताता है. इसके निवारण के लिए आपको ज्योतिषी की सलाह लेनी चाहिए. कुछ उपाय करने से आप इस दोष से मुक्त हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सपने में सांप दिखाई देने की है ये वजह, देते हैं शुभ और अशुभ संकेत