डीएनए हिंदी: कुछ लोगों के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर जन्म से ही कुछ निशान होते हैं और ये बर्थ मार्क कहलाते हैं. तो चलिए बताएं कि सामुद्रिक शास्त्र में चेहरे पर बर्थ मार्क के क्या मायने होते हैं और कैसे जाने कि आप उन गुडलक में शुमार हैं कि नहीं. सामुद्रिक शास्त्र में बर्थ साइन से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानकारी मिल जाती है. हालांकि प्रत्येक निशान का अपना अलग-अलग मतलब होता है। तो आइए जानते हैं कि चेहरे की इन जगहों पर बर्थ मार्क का क्या है मतलब...
दाएं गाल पर बर्थ मार्क होना
महिलाओं के दाएं गाल पर बर्थ मार्क है तो इस बात का संकेत है कि उनका वैवाहिक जीवन बेहद खुशहाल होगा और उनकी शादी नामचीन और सम्माबनित व्यहक्ति से होगी.
यह भी पढ़ें: दुश्मनों से हैं परेशान तो लाल किताब ये मंत्र आएंगे काम, जानिए पूरी विधि
गर्दन पर बर्थ मार्क
गर्दन पर बर्थ मार्क तरक्की का सूचक होता है. ऐसे लोग अत्यधिक भावुक होते हैं. वहीं अगर गर्दन के पीछे बर्थ मार्क का होना व्यक्ति के गुस्सैल स्वभाव को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: Sawan Somvar Vrat 2022: कब से शुरू होगा सावन का महीना? कितने सोमवार व्रत होंगे इस बार
माथे के बीच में बर्थ मार्क होना
यदि किसी व्यक्ति के माथे के बीच में बर्थ मार्क है तो ऐसे लोग सभी को अपने व्यक्तित्व द्वारा काफी जल्दी आकर्षित कर लेते हैं. इन लोगों का प्रयास हमेशा सभी को खुश रखने का होता है जो कई बार इन्हीं के लिए समस्या खड़ी कर देता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Birthmark Meaning: चेहरे पर मौजूद ये बर्थ मार्क होते हैं गुडलक की निशानी, आपके हैं तो जरूर करें मिलान