डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी देवता करे समर्पित होता है. उस दिन उन्हीं देवी देवताओं का पूजा करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है. ठीक इसी तरह शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. हर कोई माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहता है. इसकी वजह माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है, जिस भी व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है. उसके घर में सुख शांति आती है. धन के भंडार भर जाते हैं. अगर आप भी जीवन में धन की किल्लत या कर्ज से जूझ रहे हैं तो इस दिन कुछ उपाय और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जप कर सकते हैं. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती है.
कुछ लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन व्रत रखते हैं. शाम के समय उनके व्रत का पारण करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी शुक्रवार का दिन बहुत ही खास माना गया है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही अगर कुछ उपाय किये जाये तो आर्थिक तंगी दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं वो आसान से उपाय, जिन्हें करने मात्र से ही मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएंगी...
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
-शुक्रवार के दिन खाना बनाना शुरू करते ही सबसे पहली रोटी गाय माता को खिलाएं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. नियमित रूप से ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
-अगर लंबे समय से तंगी और कर्ज से परेशान हैं तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए श्री सूक्त का पाठ करना शुरू कर दें. इस दिन मां लक्ष्मी को देसी खांड अर्पित करें. इस खांड को सुहागिन ब्राह्मणी को दान कर दें.
-मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्रवार के दिन सुहाग की सामग्री अर्पित करें. इसमें लाल बिंदी, सिंदूर, चुनरी से लेकर लाल रंग की चूड़ियां शामिल हैं. ऐसा करने से धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं.
-आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं शुक्रवार के दिन 12 कौड़ी लेकर आएं. उन्हें जलाकर राख बना लें. इस राख को हरे रंग के कपड़े में बांधकर बहते जी में प्रवाहित कर दें. इससे कर्ज और आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी.
शुक्रवार के दिन करें इस मंत्र का जप
विष्णुप्रिये नमस्तुभ्यंए नमस्तुभ्यं जगद्वते
आर्त हंत्रि नमस्तुभ्यंए समृद्धं कुरु मे सदा
नमो नमस्ते महांमायए श्री पीठे सुर पूजिते
शंख चक्र गदा हस्तेए महां लक्ष्मी नमोस्तुते
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
शुक्रवार के दिन करेंगे ये काम तो प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी, भर जाएंगे धन के भंडार