आज के दिन ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव होगा. इनमें शुक्र यम अर्ध केंद्र योग बनाएंगे. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इसकी वजह शुक्र को सभी नौ ग्रहों का खास माना जाना है. यह दैत्यों के गुरु होने के साथ प्रेम-आकर्षण, धन-संपदा और वैभव आदि का कारक होता है.आज यानी 19 जनवरी 2025 की दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर शुक्र और यम एक दूसरे से 45 डिग्री पर होंगे. इससे अर्धकंद्र योग का निर्माण होगा. इसके प्रभाव कई राशियां ऐसी हैं, जिनका भाग्य चमक जाएगा. इन्हें धन संपत्ति के साथ ही हर काम में सफलता प्राप्त होगी. आइए जानते हैं वो राशियां, जिनके लिए अर्ध केंद्र का योग बेहद फलदायक साबित होगा...

मेष राशि

मेष राशि के जातकों का शुक्र यम का अर्धकेंद्र योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस राशि के जातकों के जीवन में सुख और समृद्धि प्राप्त होगी. लंबे समय से रुके हुए काम बन जाएंगे. धन धान्य में बढ़ोतरी के साथ इनकम के नये रास्ते बनेंगे. पैसा कमाने के शानदार मौके मिल सकते हैं.  समाज में मान-सम्मान मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. संतान की तरफ खुशियां प्राप्त होगी. 

मिथुन राशि

शुक्र यम का अर्धकेंद्र योग मिथुन वालों के फलदायक साबित होगा. इस राशि के जातकों को​ विदेश यात्रा करने मौका मिलेगा, जो स्टूडेंट्स बाहर जाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी. विवाह योग्य लड़के लड़की के लिए रिश्ते आ सकते हैं. पिता-माता और गुरु का साथ मिलेगा. इससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगे. अध्यात्म की ओर आपका झुकाव ज्यादा रहने वाला है. 
दान-पुण्य के कार्यों में मन लगेगा. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.

सिंह राशि

सिंह वालों के अर्धकेंद्र योग लाभकारी सिद्ध होगा. शुक्र देव की कृपा से इस राशि के जातकों को सफलता प्राप्त होगी. आपको हर क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त होगी. साझेदारी में किया गया व्यापार खूब फलेगा फूलेगा. व्यापार में निवेशक के लिए कोई बड़ी डील मिल सकती है. इसके साथ ही विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकता है.परिवार और पत्नी के साथ समय अच्छा रहेगा. खुशी बनी रहेगी. 

वृश्चिक राशि

शुक्र यम का अर्धकेंद्र वृश्चिक राशि के जातकों की सभी परेशानियों को दूर कर देगा. पिछले काफी समय से झेल रहे शनि की ढैय्या का असर अब लगभग खत्म हो जाएगा. तनाव से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही घर में नई खुशियां दस्तक देंगी. इसके साथ ही घर मे किसी न किसी का आना जाना लगा रहेगा. इस दौरान नया वाहन और प्रॉपट्री ले सकते हैं. घर को रेनोवेट कर सकते हैं. विदेशों से  आपको लाभ मिल सकते हैं. जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा. व्यापार में खूब बढ़ोतरी होगी. इनकम के नये सोर्स बनेंगे. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Shukra yum Ardhakendra Yog 2025 get lucky effects on 4 zodiac signs money success in life
Short Title
शुक्र यम के अर्ध केंद्र योग बनाने से पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shukra yum effects
Date updated
Date published
Home Title

शुक्र यम के अर्ध केंद्र योग बनाने से पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत, हर काम में मिलेगी सफलता

Word Count
482
Author Type
Author