Shukra Nakshatra Gochar 2024: ग्रहों के गोचर करने से लेकर नक्षत्रों में परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों और उनके जातकों पर पड़ता है. यह किसी के लिए शुभ तो कुछ लोगों के लिए अशुभ साबित होता है. इस बार दैत्यों के गुरु शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. शुक्र धन वैभव, मान सम्मान और सुख समृद्धि के कारक हैं. इनके उच्च स्थान पर होने पहुंचते ही व्यक्ति का जीवन ऐश्वर्य से भर जाता है. बड़े घर से लेकर लग्जरी गाड़ी और आराम मिलता है. अभी शुक्र विशाखा नक्षत्र में विराजमान है. वहीं जल्द ही शुक्र शनि नक्षत्र में विराजमान होंगे. शुक्र के शनि नक्षत्र में जाने से कुछ राशियों के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. इनके भाग्य पर इसका सीधा असर पड़ेगा. इससे किस्मत पलट जाएगी. आइए जानते हैं किन राशियों को लाभ मिलेगा...
हिंदू पंचांग के अनुसार, शुक्र ग्रह 16 अक्टूबर को सुबह 12 बजकर 12 मिनट पर अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद 27 अक्टूबर तक इस राशि मे रहेंगे. अनुराधा नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं. यह 27 में से 17वां नक्षत्र है. ऐसे में अपने मित्र के नक्षत्र में जाने से कुछ राशियों के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है...
सिंह राशि
शुक्र का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता के साथ पैसा कमाने का मौका मिलेगा. जीवन में चली आ रही समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी. जीवन में खुशियों की दस्तक होगी. करियर और व्यापार में बढ़ोतरी होगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. वैवाहिक जीवन में पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा. स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि की कुंडली के तीसरे भाव में शुक्र का गोचर होगा. यह इस राशि के जातकों के लिए फलित होने वाला है. इनके जीवन में सुख और शांति आएगी. अध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा. किसी धार्मिंक स्थल पर जान हो सकता है. जीवनसाथी के साथ खुलकर बातचीत होगी. हर कदम पर उनका साथ मिलेगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. इनकम के नये सोर्स खुलेंगे.
धनु राशि
शुक्र का नक्षत्र गोचर धनु राशि के जातकों के लिए फलदायक हो सकता है. इस राशि के बारहवें भाव में शुक्र विराजमान होंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों सोच से भी ज्यादा पैसा और सफलता मिलेगी. पिछले समय अटके हुए काम अपने आप बन जाएंगे. करियर के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. इस राशि के जो जातक नौकरी की तलाश में हैं. उनकी यह तलाश पूर्ण होगी. किसी वाद विवाद न पड़े. स्वास्थ भी अच्छा रहेगा, लेकिन खर्च आ सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
अब शुक्र करेंगे शनि नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत