डीएनए हिंदी: वैसे तो देश में कई ऐसे मंदिर हैं, जो अपनी अनोखी परंपराओं, रीति- रिवाजों की वजह से दुनियाभर में (Unique Temple Of India) प्रसिद्ध हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं, जो डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) स्थल के रूप में जाना जाता है. यहां कपल देश-विदेश से शादी करने के लिए आते (Famous Temple) हैं. इतना ही नहीं यह प्रसिद्ध मंदिर अपना धार्मिक महत्व भी रखता है. यह मंदिर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है, लेकिन इसे देश और दुनिया में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह स्थल के रूप में जाना जाता है.

इस मंदिर को त्रिजुगीनारायण-त्रियुगीनारायण (Rudraprayag Triyuginarayan Temple) नाम से जाना जाता है और यह मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. 

डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल के रूप में मंदिर का हुआ था प्रचार-प्रसार 

दरअसल साल 2018 में उत्तराखंड सरकार ने त्रियुगीनारायण मंदिर का प्रचार-प्रसार डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल के रूप में  किया था, ताकि दूर-दूर से लोग मंदिर में शादी करने के लिए आएं और इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के साथ-साथ पर्यटन भी बढ़े. डेस्टिनेशन वेडिंग पॉइंट की घोषणा के बाद कई जानी मानी हस्तियां भी मंदिर में शादी और भगवान के आशीर्वाद के लिए पहुंचीं.

यह भी पढ़ें- नहीं लग रहा वीजा, आज ही करें हनुमान जी के दर्शन, फिर देखें चमत्कार

रजिस्ट्रेशन के बाद होती हैं शादियां

इस मंदिर में सालभर में देश विदेश से लोग विवाह के लिए पहुंचते हैं. मंदिर में शादी करने के लिए सबसे पहले 1100 रुपये से रजिस्ट्रेशन होता है और इसके लिए जिन जोड़ों को विवाह करना है, उनके माता पिता की सहमति अनिवार्य है.

शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन का आधार कार्ड व फोन नंबर भी मंदिर समिति के पास रजिस्टर्ड करवाना जरूरी होता है. इसके बाद मंदिर में विवाह के लिए निश्चित तिथि तय कर जोड़ों को बता दी जाती है और इसके बाद कपल यहां शादी करते हैं. 

विजयदशमी-महाशिवरात्रि पर होती हैं सबसे ज्यादा शादियां

वैसे तो मुहूर्त के अनुसार मंदिर में विवाह समय तय कर लिया जाता है, लेकिन यहां विजयदशमी और महाशिवरात्रि के दिन विवाह के लिए कई जोड़े पहुंचते हैं. सालभर में मंदिर में लगभग 200 शादियां हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें- MP के इस शिवलिंग का हर साल बढ़ता है आकार, जानिए इसके पीछे की अद्भुत कहानी

जानकारी के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

अगर आप भी मंदिर में अपने जीवनसाथी संग सात फेरे लेना चाहते हैं, तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

919690366214
919675924898 

इसके अलावा क्षेत्र में आने से पहले आपको यह भी बताना जरूरी है कि यहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या है. इस क्षेत्र में केवल जियो कंपनी का ही नेटवर्क मिलता है और दूसरे मोबाइल नेटवर्क यहां काम नहीं करते हैं.

कैसे पहुंचे

बाय रोड त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचने के लिए आपको रुद्रप्रयाग से केदारनाथ धाम वाली सड़क पर जाना होगा और गुप्तकाशी होते हुए सोनप्रयाग से केदारनाथ और त्रियुगीनारायण के लिए दो रास्ते अलग होते हैं. 

इसके अलावा चमोली जिले के गौचर में हेलीपैड बना है. ऐसे में आप देहरादून से आप हेलीकॉप्टर के जरिए गौचर तक आ सकते हैं और इसके आगे आपको प्राइवेट वाहन से मंदिर तक जाना होगा.

इस मंदिर का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है.  इसके आगे का सफर आपको निजी वाहन से  ही करना होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
shiv parvati rudraprayag triyuginarayan temple famous for marriage popular destination wedding
Short Title
उत्तराखंड का यह मंदिर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए है फेमस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rudraprayag Triyuginarayan Temple
Caption

उत्तराखंड का यह मंदिर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए है फेमस

Date updated
Date published
Home Title

Uttarakhand का यह मंदिर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए है फेमस, देश -दुनिया से शादी के लिए पहुंचते हैं कपल