Shardiya Navratri Wishes in Hindi: नवरात्रि पर्व में पांचवा दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना के लिए समर्पित होता है. उन्हें मां दुर्गा का पांचवां रूप माना जाता है. मां स्कंदमाता स्कंद कुमार भगवान कार्तिकेय की मां हैं. मां स्कंदमाता की गोद में स्कंद देव गोद में बैठे हुए हैं. आज नवरात्रि के पांचवे दिन आप प्रियजनों को यहां से शुभकामना संदेश भेज (Navratri Wishes) सकते हैं. आपके ऊपर मां स्कंदमाता का आशीर्वाद बना रहेगा.
नवरात्रि पर यहां से भेजें पांचवे दिन की विशेज
या देवी सर्वभूतेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
Happy Shardiya Navratri 2024
स्कंदमाता आपके जीवन में खुशहाली लाएं
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Shardiya Navratri 2024
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार
तीन लोक में होती है माता की जयकार
Happy Shardiya Navratri 2024
माता तेरे भक्तजनों पर भीड़ पड़ी है भारी
दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी
नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं
Happy Shardiya Navratri 2024
स्कंदमाता आपको और आपके परिवार को
सुख और समृद्धि दें
नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई
Happy Shardiya Navratri 2024
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी
Happy Shardiya Navratri 2024
स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियां लाएं,
मुसीबत और परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
Happy Shardiya Navratri 2024
जय तेरी हो स्कंदमाता
पांचवां नाम तुम्हारा आता
सब के मन की जानन हारी
जग जननी सब की महतारी
Happy Shardiya Navratri 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नवरात्रि पर आज करें मां स्कंदमाता की पूजा, यहां से भेजें पांचवे दिन की शुभकामनाएं