डीएनए हिंदीः हिंदू कैलेंडर के अनुसार, पूर्णिमा के दिन महीना पूरा हो जाता है और नए महीने की शुरुआत होती है. पूर्णिमा (Sharad Purnima 2023) पर पक्ष भी बदलता है. आज 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का दिन है. सभी पूर्णिमा में से शरद पूर्णिमा को खास (Sharad Purnima 2023 Wishes) माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती है और भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती है. शरद पूर्णिमा से मौसम ठंडा होने लगता है. इस दिन खीर खाने का विशेष महत्व (Happy Sharad Purnima 2023) होता है. शरद पूर्णिमा के खास अवसर पर आप अपनों को बधाई (Sharad Purnima 2023 Wishes In Hindi) देना चाहते हैं तो इन मैसेज को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
इन मैसेज के साथ दें शरद पूर्णिमा की बधाई (Sharad Purnima 2023 Wishes In Hindi)
चांद सी शीतलता, शुभ्रता, कोमलता, उदारता
आपको और आपके परिवार को प्रदान हो
Happy Sharad Purnima 2023
शरद पूर्णिमा का रंग है निराला
इस दिन चमके चंद्रमा सबसे प्यार
घर में दीपक जलाकर रखना
माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए तैयार रहना
Happy Sharad Purnima 2023
हो आप पर धन की वर्षा अपार
मिले सुख-समृद्धि बेशुमार
हर रात बन कर आए शरद पूर्णिमा
मिले जीवन में खुशियां अपरंपार
Happy Sharad Purnima 2023
शरद पूर्णिमा की रात्रि है सबसे सुंदर
बरसे देवताओं का प्यार और आशीर्वाद
बनकर चंद्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार
Happy Sharad Purnima 2023
आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी का वास हो
सभी संकटों का नाश हो
मन में सदा शांति का वास हो
Happy Sharad Purnima 2023
आओ मिलकर शरद पूर्णिमा पर खुशी मनाएं
चंद्रमा का आशीर्वाद लें और फूले न समाएं
सर नवा कर अपना जीवन को समृद्ध बनाएं
Happy Sharad Purnima 2023
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे
पूरा आपका हर अरमान हो
Happy Sharad Purnima 2023
संग गोपियां राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
Happy Sharad Purnima 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शरद पूर्णिमा को बनाएं और खास, इन कोट्स के साथ भेजें बधाई संदेश