डीएनए हिंदी: शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित होता है लेकिन इस दिन बजरंगबली की पूजा का बहुत महत्व होता है. शनिवार के दिन शनि के साथ हनुमान जी की पूजा करने से आपकी कई बाधाएं दूर होती है और जीवन में सुख और शांति आती है. संकट मचन भगवान हनुमानजी की पूजा मंगलवार ही नहीं, शनिवार को भी जरूर करनी चाहिए. शनि के बुरे फल या कष्ट से बजरंगबली ही मुक्ति दिलाते हैं. तो चलिए जानें कि आज शनि प्रदोष पर शनिदेव से मिल रहे कष्ट से मुक्ति के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
शनिदेव धन धान्य देते हैं वहीं, हनुमानजी की अराधना से संकटों से मनुष्य पार पाता है. धन से लेकर दुश्मन और स्वास्थ्य से लेकर क्लेश तक की समस्याएं हनुमान जी की पूजा और कुछ उपाय से दूर हो सकते हैं. अगर आप शनिदेव के साथ हनुमान जी की कृपा दृष्टि चाहते हैं तो शनिवार के दिन ये 5 टोटके जरूर करें.
यह भी पढ़ें: Shani Rahu Upay: शनि और राहु के संबंध से आ सकती है कई समस्याएं, जानिए उपाय
ये उपाय आपकी बदल देंगे किस्मत दूर होंगे संकट
1-शनिवार की शाम को हनुमान जी, शनिदेव और पीपल के पेड़ की जड़ में सरसों या तिल के तेल का दीप जलाएं. साथ ही पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें और जल दें. ये उपाय आपके हर तरह के कष्ट को हर लेगा.
2-अगर साढ़ेसाती या ढैय्या या शनि ग्रह का कोई दूसरा दोष परेशान कर रहा है तो शनिदेव की पूजा सूर्यास्त के बाद करें और पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें और इस दौरान “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जप करते रहें. इस पूजा के बाद हनुमान जी के समक्ष बजरंगबाण का पाठ करें. शत्रु से लेकर रोग और धन से लेकर स्वास्थ्य तक की दिक्कतें दूर हो जाएंगी.
3-अगर किस्मत साथ नहीं दे रही तो शनिवार को हनुमान जी के समक्ष इस चौपाई "बेगी हरो हनुमान महाप्रभु जो कछु संकट होए हमारो, कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसे नहीं जात है टारो" को कम से कम 21 बार जपें. इसके साथ ही मछलियों को दाना और चीटियों को आटा खिलाएं. ये उपाय आपकी नौकरी से जुड़े संकट और कर्ज से मुक्ति दिलाएगी और उन्नति के रास्ते खोलेंगे.
यह भी पढ़ें: Shani Sade Sati: क्या आप पर भी चल रही है शनि की साढ़ेसाती? इन 5 लक्षणों से पहचानें
4-अगर शत्रु परेशान कर रहा या घर में क्लेश का माहौल रहता है तो शनिवार के दिन भगवान शनिदेव और हनुमान जी को तिल के तेल का दीप जब जलाएं तो उसमें एक लोहे का छोटा टुकड़ा या काले तिल डाल दें. साथ ही इस दिन काली चीजों का दान करें. जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने आदि. संकट दूर होगा.
5-यदि किसी व्यक्ति पर शनि दोष है तो उससे मुक्ति पाने के लिए किसी भी हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमान चालिसा का पाठ करें. साथ ही हनुमान जी को लड्डू का भोग भी लगाएं. ऐसा करने से आपको शनिदोष से मुक्ति मिल जाएगी. धार्मिक मान्यता है कि शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से भी शनि दोष से मुक्ति मिल जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
संकट मोचन दूर करेंगे शनि ग्रह का दोष, आज शनिवार की शाम कर लें ये 5 उपाय