Shani Vakri 2024: नौ ग्रहों में न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव एक निश्चित अवधि के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. शनि ही एक ऐसे ग्रह हैं, जो लंबे समय तक एक ही राशि में रहते हैं. साथ ही इनकी चाल भी बेहद धीमी है. शनि के राशि परिवर्तन से लेकर वक्री होने का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. यह कुछ राशियों के जातकों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ साबित होता है. इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं. शनि इसमें 2025 तक रहेंगे, लेकिन इनकी स्थिति में किसी न किसी तरह से बदलाव होता रहता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि 30 जून की सुबह 12 बजकर 35 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री होने वाले हैं. इस अवधि में 15 नवंबर तक रहेंगे. शनि के वक्री अवस्था में होने से कुछ राशि के जातकों को लाभ तो कुछ कुछ संभलकर रहने की जरूरत है. वहीं शनि के प्रभाव से इन 3 राशियों के जातक 139 दिनों तक मौज करेंगे. आइए जानते हैं कौन सी वो राशियां...

कर्क राशि

कर्क राशि के आठवें भाव में शनि वक्री होंगे. इस राशि के सातवें और आठवें भाव के स्वामी शनि हैं. इस राशि के जातकों के लिए शनि का वक्री होना अनुकूल है. इन्हें धन लाभ प्राप्त हो सकता है. लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. इनकम के नये सोर्स बनेंगे. परिवार के साथ समय अच्छा रहेगा. जीवन में बढ़ोतरी होगी. व्यापार में जो भी फैसले लें. उन्हें थोड़ा सोच समझकर लें. हर काम में सफलता प्राप्त होगी. 

धनु राशि 

इन राशि के जातकों के लिए शनि वक्री फलदायक साबित होगा. अचानक लंबे समय से रुके हुए काम बनते चले जाएंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मन प्रसन्न रहेगा. घर से लेकर समाज में मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. लंबे समय से चली आ रही मन की इच्छा पूर्ण होगी. वेतन में वृद्धि के साथ प्रमोशन के चांसेस नजर आएंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.  

मकर राशि

मकर राशि वालों की कुंडली के दूसरे भाव में शनि वक्री होंगे. इस राशि के जातकों के लिए शनि की उल्टी चाल शुभ होगी. आने वाले समय में आपको खूब लाभ होगा. जीवन में सुख संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. नौकरी पेशा जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. आपके काम और लगन की प्रशंसा होगी. व्यापार में भी मुनाफा होने के आसार नजर आ रहे हैं. 
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
shani vakri 2024 lucky effects on zodiac signs shani vakri sahni ki sade sati and dhaiya shani ka prabhav
Short Title
शनि की उल्टी चाल से खुल जाएगी इन राशियों के जातकों की किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shani Vakri 2024
Date updated
Date published
Home Title

शनि की उल्टी चाल से खुल जाएगी इन राशियों के जातकों की किस्मत, हर काम में मिलेगी तरक्की और सफलता

Word Count
449
Author Type
Author