Shani Retrograde June 2024 : सभी 9 ग्रह समय समय पर 12 राशि और नक्षत्रों में परिवर्तन करते रहते हैं. इनमें न्याय के देवता शनि किसी भी राशी या नक्षत्र में सबसे ज्यादा दिनों तक रहते हैं. शनि सीधी के साथ ही उल्टी चाल (Shani Vakri 2024 June) भी चलते हैं. वह एक राशि में 18 महीनों तक रहते हैं. इस साल शनि कुंभ राशि में रहेंगे, लेकिन जल्द ही 30 जून 2024 को सुबह 12 बजकर 35 मिनट पर शनि अपनी चाल बदल देंगे. शनि ग्रह कुंभ राशि में ही उल्टी चाल शुरू करेंगे. इसका प्रभाव सभी राशि और जातकों पर पड़ेगा. 139 दिनों तक शनि के वक्री होने की वजह से कुछ राशियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. उनके लिए यह समय थोड़ा मुश्किलों से भरा होगा. हर काम में समस्या और बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. सफलता मिलने में देरी होगी. वहीं मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. आइए जानते हैं कि शनि के वक्री होने पर किन राशियों के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है.
मेष राशि
सभी राशियों में पहले स्थान पर आने वाली मेष राशि के जातकों पर शनि की वक्री चाल का पूर्ण प्रभाव पड़ेगा. इसकी वजह मेष राशि के जातकों के कामों में बाधाएं आएंगी. कुछ अटक जाएंगे तो कुछ की गति धीमी पढ़ जाएगी. व्यापार में भी उतार चढ़ाव देखना पड़ेगा. मन अशांत रहेगा. किसी अपने से पैसों के मामले में धोखा मिल सकता है. कोई भी फैसला बहुत ही ध्यान से और सोच समझकर लें.
मिथुन राशि
कुंभ राशि में शनि की उल्टी चाल मिथुन राशि के जातकों के लिए मुश्किल भरी होगी. इस राशि के जातकों को अगले 139 दिन यानी 15 नवंबर तक सावधान रहना होगा. कोई बड़े फैसले लेने से बचें. खर्च पर अंकुश लगाये. अन्यथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. धन संबंधित परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.
कन्या राशि
शनि की वक्री चाल का नकारात्मक प्रभाव कन्या राशि वालों पर भी पड़ेगा. इस राशि के जातकों के जीवन में शनिदेव उथल पुथल मचा सकते हैं. नौकरी और कारोबार में तमाम समस्याएं आ सकती हैं. मानसिक तनाव बढ़ेगा. कार्यालय से लेकर पर्सनल लाइफ में भी राजनीति का शिकार हो सकते हैं. अचानक से कोई खर्च आने पर सारी आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी. धैर्य बनाएं रखें.
धनु राशि
शनि की वक्री चाल धनु राशि वालों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. धनु वालों को अगले कुछ दिनों तक खूब मेहनत करने पर भी निराशाजनक परिणाम मिलेंगे. किसी भी काम में मन नहीं लगेगा. आर्थिक संकट भी घेर सकता है. किसी से विवाद न करें तो अच्छा रहेगा. घर से लेकर जीवन के फैसले बेहद संभलकर लें. किसी भी काम का परिणाम जानने के बाद ही कोई निर्णय लें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि में उल्टी चाल चलने वाले शनि ग्रह से इस राशि के जातकों के जीवन में बड़े बदलाव आएंगे. तरक्की होने के पूर्ण योग हैं, लेकिन बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक स्थिति पर बहुत ज्यादा ध्यान दें. व्यर्थ पर किया गया खर्च भारी पड़ सकता है. खुद को परिस्थितियों में अनुकूल ढालकर ही काम करें. मन शांत रखें. जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इनमें धैर्य से काम लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर
- Log in to post comments
इस दिन से शुरू होगी शनिदेव की उल्टी चाल, इन 5 राशियों के जातकों को रहना होगा अलर्ट, काम में आएगी बाधा