Shani Trayodashi 2024: हिंदू धर्म में शनि त्रयोदशी का बड़ा महत्व है. इस दिन शनिदेव के साथ ही महादेव की पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही व्रत करने पर महादेव के साथ ही शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. कर्म फल दाता भक्तों के हर काम बना देते हैं. उनकी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं. शनि त्रयोदशी पर शनि और महादेव की पूजा अर्चना करने से जीवन के सभी कष्ट नष्ट हो जाते हैं. इस बार शनि त्रयोदशी दिसंबर माह में मनाई जाएगी. आइए जानते हैं किस दिन मनाई जाएगी शनि त्रयोदशी, इसका शुभ मुहूर्त से लेकर उपाय...
दरअसल त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत भी रखा जाता है. यह दिन भगवान शिव को समर्पित हैं. वहीं त्रयोदशी तिथि शनिवार के दिन पड़ती है तो इस दिन को शनि त्रयोदशी मनाई जाती है. इस बार शनि त्रयोदशी 28 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी. इसे शनि प्रदोष व्रत भी कहा जाता है. इस दिन इन कुछ उपाय करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी.
शनि त्रयोदशी को करें ये उपाय
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, शनि त्रयोदशी पर शनि मंदिर जाकर शनिदेव की मूर्ति पर सरसों का तेल और काले तिल व नीले रंग के फूल अर्पित करें. इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होगी.
शनि त्रयोदशी के दिन व्रत रखने के साथ ही शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का दीपक जलाएं. इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
अगर आप साढ़ेसाती या ढैय्या से गुजर रहे हैं तो शनि त्रयोदशी पर काला तिल, काला कपड़ा, सरसों का तेल, जूते चप्पल और काली उड़द का दान करें. इससे शनि दोष से लेकर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती का प्रभाव कम हो जाएगा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिसंबर में इस दिन मनाई जाएगी शनि त्रयोदशी, इन उपाय को करने से प्राप्त होगी शनिदेव की कृपा