डीएनए हिंदीः रिश्ते में सूर्य, शनिदेव के पिता हैं. पिता-पुत्र आज यानी 13 फरवरी यानी कल से एक ही राशि में होंगे. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बता रही हैं कि दो कट्टर दुश्मन की युति यानी एक ही राशि में युति हानिकारक होती हैं. खासकर 5 राशियों पर सूर्य और शनि की युति कहर बरपाएगी. 

पौराणिक कथाओं के अनुसार शनिदेव की दुश्मनी सूर्य से अपनी माता के अपमान के लेकर हुई थी. दोनों ही ग्रह अपने संबधों के कारण एक-दूसरे के साथ लगातार संघर्षशील भी दिखाई देते हैं. यदि शनि सूर्य के 9 अंश के भीतर होता है तो शनि अस्त होने के कारण अपने प्रभाव को कम दर्शाता है.

सूर्य और शनि की युति का क्या अर्थ है?
सूर्य-शनि युति प्रतियुति जीवन को पूर्णत: संघर्षमय बनाते हैं. विशेषत: जब यह युति लग्न, पंचम, नवम या दशम में हो व दोनों (सूर्य-शनि) में से कोई ग्रह इन भावों का कारक भी हो तो यह योग जीवन में विलंब लाता है. बेहद मेहनत के बाद, समय बीत जाने पर सफलता आती है.

जानिए सूर्य के गोचर का 5 राशियों पर क्या होगा प्रभाव

​सूर्य गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव 
सूर्य का गोचर कर्क राशि वालों के लिए अष्टम भाव में रहेगा. इस दौरान आपको अपनी वस्तुओं का विशेष ख्याल रखना होगा. क्योकि, आपकी कोई कीमती चीज इस समय चोरी हो सकती है या फिर खो सकती है. इस समय आपकी आर्थिक स्थिति भी मध्यम रहेगी. दरअसल, आपको आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. साथ ही हो सकता है कि इस दौरान आपको कोई पैतृक संपत्ति मिलते मिलते रह जाए. इस दौरान आप मानसिक तनाव से पीड़ित रह सकते हैं. सूर्य का गोचर आपको व्यर्थ की यात्राएं भी करा सकता है.

सूर्य गोचर का कन्या राशि पर प्रभाव 
सूर्य आपकी राशि से छठे भाव में गोचर करेंगे. वैसे तो इस भाव में होने पर अनुकूल परिणाम मिलते हैं लेकिन, आपको इस दौरान अपने विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है. इतना ही नहीं इस दौरान आपके खर्चों में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है. इस समय आपके खर्चे बहुत ज्यादा रहेंगे. व्यापार के सिलसिले में आपको लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती है. इस समय आपको अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रखना होगा. इस दौरान आप पेट से संबंधित समस्याओं के कारण परेशान हो सकते हैं. आपको बाय नेत्र से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है.

सूर्य गोचर का वृश्चिक राशि पर प्रभाव 
सूर्य कुंभ राशि में गोचर के दौरान आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे. ऐसे में यह गोचर आपके लिए अधिक अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान पारिवारिक जीवन में कलह या तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. परिवार में आपको ही संतुलन बनाकर रखना होगा. इस दौरान आपकी सेहत पर भी काफी नकारात्मक प्रभाव रहेगा. आपको सिर दर्द, बदन दर्द, और छाती संक्रमण से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है. इस गोचर के दौरान आप मानसिक रूप से अशांत रह सकते हैं.

सूर्य गोचर का मकर राशि पर प्रभाव-Effects of Sun transit on Capricorn

सूर्य के कुंभ राशि में जाने से मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. इस दौरान आपके आपसी संबंधों पर बुरा असर पड़ सकता है. इस दौरान आपको दांतों से संबंधित परेशानी अधिक रहेगी. इस दौरान अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें. व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए यह समय पूंजी निवेश लगाने वाला रहेगा. इस दौरान आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप जहां भी धन निवेश कर रहें है उसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो.

सूर्य गोचर का कुंभ राशि पर प्रभाव-Effect of Sun transit on Aquarius

सूर्य का गोचर आपकी राशि कुंभ में ही होने जा रही है. सूर्य गोचर का असर आपके स्वास्थ्य और सोच समझ पर अधिक रहने वाला है. यह समय आपको शारीरिक समस्याएं देने वाला रहेगा. इस दौरान आप मानसिक तनाव भी महसूस कर सकते हैं. अहम को खुद पर हावी न होने दें. क्योंकि, अहम की भावना के कारण आपको ही नुकसान होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shani Sun Meets on 13 Feb Virgo Scorpio Capricorn Aquarius zodiac loss suffer lot due to enemy planets union
Short Title
आज है पिता-पुत्र का मिलन, शत्रु ग्रह सूर्य-शनि की युति से 5 राशियों को नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शत्रु ग्रह सूर्य-शनि की युति
Caption

शत्रु ग्रह सूर्य-शनि की युति

Date updated
Date published
Home Title

आज होगा पिता-पुत्र का मिलन, शत्रु ग्रह सूर्य-शनि की युति से 5 राशियों को होगा बहुत नुकसान