Venus Transit in Aquarius December 2024: साल बदलने के साथ ही ग्रहों की चाल में भी परिवर्तन होगा. बहुत से ग्रह स्थान परिवर्तन करेंगे तो कुछ की युति बनेगी. इसी में लग्जरी देने वाले शुक्र ग्रह कुंभ राशि में विराजमान शनि के साथ मिलकर युति बनाएंगे. शुक्र के कुंभ में गोचर करने और शनि के पहले से वहां विराजमान होने से दोनों ग्रह एक साथ एक ही राशि में मौजूद होंगे. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. यह कुछ लोगों के लिए अशुभ साबित हो सकता है, लेकिन 5 राशियां ऐसी हैं, जिनके जातकों के लिए शुक्र और शनि की यह युति लाभकारी सिद्ध होगी. इनकी किस्मत चमक जाएगी. आइए जानते हैं कब बनेगी इन दोनों ग्रहों की युति और कौन सी राशियों के जातकों को मिलेगा लाभ...
ज्योतिष के अनुसार, साल खत्म होने से दो पूर्व यानी 28 दिसंबर 2024 को शुक्र ग्रह शनि की राशि कुंभ में विराजमान होंगे. यहां शनि पहले से मौजूद हैं. ऐसे में दोनों ग्रह मिलकर युति बनाएंगे. 28 दिसंबर 2024 की रात 11 बजकर 48 मिनट पर ग्रहों युति बनेगी, जिसका लाभ 5 राशियों के जातकों को मिलेगा.
वृषभ राशि
शुक्र शनि की युति वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी. इन्हें हर कार्य में लाभ और सफलता प्राप्त होगी. खासकर सरकारी विभागों से अटके काम अपने आप बनते चले जाएंगे. कार्यस्थल पर अधिकारियों का साथ मिलेगा. आर्थिंक तंगी से छुटकारा मिलने के साथ ही धन लाभ के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
कर्क राशि
शुक्र शनि की युति कर्क राशि के जातकों के सोये भाग्य को जगा देगी. इन्हें जीवन में आ रही मुश्किलों से मुक्ति मिल जाएगी. यह ग्रह शुभ फल प्रदान करेंगे. व्यापार में विस्तार होगा. आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना बनी हुई है.
तुला राशि
शनि शुक्र का कुंभ राशि में युति बनना तुला वालों के लिए बेहद शुभकारी होगा. इस बीच में जमीन या वाहन खरीदने की प्लानिंग बन सकती है. नौकरी से लेकर व्यापार में बढ़ोतरी होगी. तरक्की के योग बन रहे हैं. पुराने समय से चली आ रही समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएगी. भगवान की कृपा बनी रहेगी. जीवनसाथी का प्यार मिलेगा. घरेलू कलह से मुक्ति मिलेगी.
मकर राशि
शनि शुक्र की युति मकर राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाली है. इस समय में मकर वालों के लिए फलदायक साबित होगी. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. कुछ जातकों का शादी विवाह तय हो सकता है. वैवाहिक जीवन में प्यार और खुशहाली रहेगी.
कुंभ राशि
शुक्र शनि की युति कुंभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगी. आर्थिंक स्थिति में सुधार होगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
साल के आखिरी दिनों में बनेगी शनि और शुक्र की युति, इन 5 राशियों की चमक जाएगी किस्मत