डीएनए हिंदी: (Shani Sade Sati 2023) नौ ग्रहों का असर सभी राशियों पर पड़ता है. सभी ग्रह समय समय पर अपना स्थान बदलते हैं. इनमें कोई ग्रह तीन माह में वक्री होता है तो कोई 5 महीने में एक से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, लेकिन शनि ग्रह ढाई या फिर साढ़े सात साल तक रहते हैं. इसकी वजह शनि ग्रह की चाल धीरे होना है. वहीं शनि की साढ़ साती या ढय्या का राशि के जातक पर सीधा प्रभाव पड़ता है. उनके जीवन में कई बाधाएं और परेशानियां शुरू हो जाती है. ये परेशानी और बाधाएं तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब वह साढ़े साती के दौरान इन कामों को कर बैठते हैं. भूल से भी इन 5 कामों को करने पर शनिदेव नाराज हो जाते हैं. भगवान जीवन को परेशानी और दरिद्रता से भर देते हैं.
शनि पिछले कुछ समय से कुंभ राशि में विराजमान है. इस राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है. वहीं मीन राशि वालों पर पहला, मकर राशि वालों पर तीसरा चरण चल रहा है. शनिदेव जिस राशि में विराजमान होते हैं. उसके आगे और पीछे राशि वाली राशियों के जातकों को भी साढ़ेसाती का सामना करना पड़ता है. शनि की साढ़ेसाती बहुत ही कष्टदायी होती है. ऐसी स्थिति में लोगों को भूलकर भी 7 साल तक ये काम नहीं करने चाहिए. आइए जानत हैं
शनिवार के दिन जपें शनिदेव के ये 10 नाम और मंत्र, दूर हो जाएगी सब परेशानी और बाधाएं
-शनि की साढ़ेसाती के दौरान व्यक्ति को किसी भी तरह के वाद विवाद से अपना बचाव करना चाहिए. किसी भी तरह के झगड़े से बचना ही फायदेमंद होता है. इस समय में व्यक्ति के संबंधों से लेकर धन संपत्ति और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. यह समय बहुत ही शांति और भगवान का नाम लेते हुए काटना चाहिए.
-शनि की साढ़ेसाती में वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखें. इसमें दुर्घटना होने से लेकर शारीरिक और आर्थिक कष्ट का भुगतना पड़ता है. ऐसे में जितना हो सकें. अपना ध्यान रखें. मानसिक और शरीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भगवान शनिदेव के मंत्रों का जप और उपाय कर सकते हैं.
सावन में कल विनायक चतुर्थी पर बन रहा है रवि योग, इस विधि से करें गणेश पूजन
-जो लोग साढ़ेसाती से गुजर रहे हैं. उन्हें शनिसार और मंगलवार दोनों ही दिन लोहे की सामान, तील, तेल, काले कपड़े और चमड़े से बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.
-शनि की साढ़ेसाती के दौरान शराब से लेकर अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. इसे भगवान शनिदेव नाराज हो जाते हैं. वह जीवन को कष्ट और दुख से भर देते हैं.
-कभी भी अपने से कमजोर या गरीब जैसे मजबूर, सफाई कर्मी, भिखारी को परेशान न करें. ऐसा करने से भगवान क्रोधित होते हैं. भगवान की नाराजगी से जीवन में परेशानी और बाधाएं भर जाती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शनि की साढ़ेसाती में भूलकर भी न करें ये 5 काम, परेशानी और दरिद्रता से भर जाएगा जीवन