डीएनए हिंदी: हिंदू पंचांग के अनुसार, सभी त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2023) रखा जाता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. होली से पहले फाल्गुन मास के दूसरे प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2023) पर शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat 2023) का संयोग बन रहा है. होली से पहले का यह शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat 2023) कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. शनि प्रदोष व्रत होने के कारण यह शनिदेव को समर्पित है और इस दिन बजरंगबली के पूजन का भी विशेष महत्व है. फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को यानी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 4 मार्च 2023 को शनि प्रदोष व्रत रखा जाएगा.

इन राशि के जातकों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या (Shani Sade Sati And Dhaiya 2023)
शनि देव इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनि के कुंभ राशि में होने से कई राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है. इसके अलावा कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. साढ़ेसाती के तीन चरण होते हैं. इन चरणों के अनुसार, कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है तो वहीं मीन व मकर राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा और आखिरी चरण चल रहा है. 

यह भी पढ़ें - Swastik Sign: ऋग्वेद में बताया गया है स्वास्तिक की चारों रेखाओं का महत्व, जान लें इसे बनाने का सही नियम

शनि प्रदोष व्रत पर करें ये खास उपाय (Shani Pradosh Vrat 2023 Upay)
शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिवार को पीपल की पूजा करने, जल अर्पित करने और तेल का दीपक जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. शनिवार को बजरंगबाण और शिव चालीसा का पाठ कर शनि के अशुभ प्रभाव को कम कर सकते हैं. ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है. शनिदेव के मंत्रों और चालीसा का पाठ करने से भी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव को कम किया जा सकता है.

शनि प्रदोष व्रत पर बन रहा है तीन देवों को प्रसन्न करने का शुभ संयोग
इस बार शनि प्रदोष व्रत पर भगवान शिव, हनुमान जी और शनिदेव को प्रसन्न करने का शुभ संयोग बन रहा है. इन शुभ संयोग में पूजा अर्चना से जातकों को शनि प्रभाव से मुक्ति मिलेगी और भगवान प्रसन्न होंगे. शनि प्रदोष व्रत पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित जातकों को शिव जी, हनुमान जी और शनिदेव की उपासना से लाभ होगा. इस दिन तीनों देव का ध्यान लगाना जातकों के लिए शुभ रहेगा.

यह भी पढ़ें - Ram Navami 2023: इस दिन मनाई जाएगी रामनवमी, शुभ संयोग में पूजा से मिलेगा लाभ, जानें सही तिथि और पूजा मुहूर्त

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
shani pradosh vrat 4 march 2023 special for Cancer Scorpio Capricorn zodiac signs hanuman mahadev will bless
Short Title
कल का शनि प्रदोष व्रत 5 राशियों के लिए हैं बहुत खास,इन तीन देवों को प्रसन्न करें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shani pradosh vrat 2023
Caption

शनि प्रदोष व्रत 2023

Date updated
Date published
Home Title

कल का शनि प्रदोष व्रत 5 राशियों के लिए हैं खास, शनि के साथ महादेव और हनुमान जी की भी रहेगी कृपा