Shani Pradosh Vrat 2025: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बड़ा महत्व है. यह व्रत हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है. इस दिन मां पार्वती और महादेव की पूजा की जाती है. इससे पुण्यों की प्राप्ति होती है. भगवान की कृपा से व्यक्ति के सभी काम बन जाते हैं. इस बार शनिवार यानी आज प्रदोष व्रत पड़ रहा है. इसे शनि प्रदोष कहते हैं. इस साल का पहला शनि प्रदोष व्रत 11 जनवरी 2025 को है. ऐसे में भगवान शिव के साथ ही शनिदेव की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. व्यक्ति के सभी पाप और कष्ट खत्म हो जाते हैं. भगवान की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं शनि प्रदोष पर किन कामों को करने से मिलता है भगवान शिव का आशीर्वाद...
शनि प्रदोष के दिन करें ये काम
पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं जल
शनि प्रदोष पर महादेव की पूजा अर्चना के साथ ही एक लोटे में जल लें. इसमें काले तिल, उड़द और अक्षत मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें. इसके साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस उपाय को करने से कुंडली से शनि दोष का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है.
शिवलिंग पर अर्पित करें ये 5 चीज
शनि प्रदोष के दिन सुबह उठते ही स्नानादि कर साफ सुथरे कपड़े धारण करें. इसके बाद शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, शहद से अभिषेक करें. इसके बाद बेलपत्र और धतुरा चढ़ाएं. ऐसा करने से कुंडली में शनिदोष दूर होता है. शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव कम हो जाता है.
शनिदेव पर अर्पित करें तिल और तेल
शनि प्रदोष पर व्रत करने के साथ ही भगवान शिव की स्तुति करें. इसके साथ शाम के समय शनिदेव को सरसों का जल और काले तिल अर्पित करें. इस उपाय को करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
आज रखा जाएग शनि प्रदोष व्रत, पूजा अर्चना के साथ ये काम करने पर मिलेगी महादेव की कृपा