डीएनए हिंदी: ग्रहों के राशि बदलने पर उसका सभी नक्षत्र और राशियों के लोगों पर प्रभाव पड़ता है. यह कुछ के लिए बहुत ही शुभ और कई बार अशुभ भी होता है. इसी तरह शनि का गोचन राहु के नक्षत्र में हुआ है. शनि बहुत ही धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. ज्योतिष में शनि की ग्रह को कष्ट दायक बताया गया है. अब यही कष्ट की छाया इन 3 राशि के जातकों पर आ सकती है. इसकी वजह राहु नक्षत्र में शनि का गोचर है. इसका दुष्प्रभाव और शुभ समय इन 3 राशि के लोगों पर 17 अक्टूबर तक रहेगा. ऐसे में इन 3 राशि के लोगों को बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है.
ज्योतिषचार्य प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कि नौ ग्रहों में शनि और राहु दोनों ही ग्रह को महत्वपूर्ण माना गया है. इन दोनों की चाल का बदलाव सभी राशियों पर पड़ता है. इसकी वजह शनि की चाल का धीमा होना भी है, जो ढय्या या साढ़े साती के रूप में लोगों को काटना पड़ता है. वहीं राहु उल्टी चाल चलता है, जो पीड़ा दायक हो सकता है. इन दोनों ग्रहों के गोचन करने के साथ ही ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन का भी बड़ा प्रभाव पड़ता है. यह सफलताओं में बाधा उत्पन्न करने से लेकर स्वास्थ्य खराब करने के साथ की कर्जदार बना सकता है. शनि अभी कुंभ राशि में शतभिषा नक्षत्र में भ्रमण कर रहा है. यह नक्षत्र राहु का है. इसमें शनि 17 अक्टूबर तक रहेंगे. ऐसे में इन राशि के जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
Padmini Ekadashi Upay: मलमास की एकादशी पर करें ये 5 उपाय, जीवन में कभी नहीं होगी धन की कमी
कन्या राशि वाले विवाद में न पड़े
राहु के नक्षत्र में शनि के आने से कन्या राशि पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा. यह 17 अक्टूबर 2023 तक रह सकता है. ऐसी स्थिति में कन्या राशि वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस राशि के जातकों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. घर से निकलने से लेकर हर काम में सावधानी बरतने की जरूरत है. इस योग में भूलकर भी कोई ऐसा काम न करें, जिसे भारी नुकसान का सामना करना पड़े. कन्या वालों को धन की बड़ी हानि हो सकती है. इसके साथ ही किसी भी काम में सफलता नहीं मिलेगी. भूलकर भी वाद विवाद में न पड़े तो अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि वाले रखें स्वास्थ्य का ध्यान
राहु नक्षत्र में शनि का गोचर वृश्चिक राशि वालों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. इतना ही नहीं करियर से लेकर व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. भूलकर भी किसी नए काम को स्टार्ट न करें. इसमें हानि हो सकती है. कार्यस्थल पर अधिकारियों से कहासुनी हो सकती है, जिसका नुकसान आपको झेलना पड़ेगा. इस दौरान बिजनेस पार्टनर से लेकर जीवन साथी के साथ रिश्तों में मनमुटाव हो सकता है. दुष्प्रभाव के लचते सड़क दुर्घटना के शिकार हो सकते है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए संभलक वाहन चलाएं.
शनिवार को किए इन उपायों से दूर होंगे शनि दोष, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम
मीन राशि वालों को हो सकता है बड़ा नुकसान
शतभिषा नक्षत्र में शनि-राहु के गोचर का दुष्प्रभाव मील राशि वालों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा. इसकी वजह शनि जिस राशि में प्रवेश करते हैं. उक्त राशि के एक अगली और एक पिछली राशि पर भी अशुभ प्रभाव पड़ता है. उन्हें भी शनि की दशा में कष्ट झेलने पड़ सकते हैं. मीन राशि वालों का कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही घर में किसी के बीमार होने की भी संभावना है. तनाव बढ़ेगा, जिसे सुख शांति खत्म हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
राहु के नक्षत्र में शनि गोचर का 3 राशियों पर पड़ेगा दुष्प्रभाव, कन्या से मीन वाले अक्टूबर तक रहे सतर्क