Shani Nakshatra Gochar 2025: सभी ग्रहों में न्यायधीश की उपाधि पाने वाले कर्मफल दाना शनि के गोचर से लेकर नक्षत्र परिवर्तन तक का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. यह कुछ के लिए अशुभ तो कई राशियों के लिए शुभ साबित होता है. शनि ही एक ऐसा ग्रह है, जो सबसे लंबे समय तक एक राशि और नक्षत्र में प्रवेश करता है. शनि एक नक्षत्र में करीब 1 साल तक रहते हैं. उन्हें एक नक्षत्र में वापस आने में 27 वर्ष लगते हैं. अब शनि बसंत पंचमी 2 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय पद में प्रवेश करेंगे. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. कुछ राशियों के लिए यह बेहद शुभ समय लेकर आएगा. आइए जानते हैं वो राशियां, जिन्हें शनि के नक्षत्र परिवर्तन का लाभ मिलेगा...
मेष राशि
शनि का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए काफी शुभ साबित होगा. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में शनि का प्रवेश कुंडली के ग्यारहवें भाव में होगा. ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ की प्राप्ति होगी. लंबे समय से रुके काम बन सकते हैं. इसके साथ ही घर से लेकर नया वाहन खरीने का सपना पूर्ण हो सकता है. दोस्त और रिश्तेदारों से लाभ की प्राप्ति हो सकती है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए शनि का नक्षत्र गोचर उनके जीवन में खुशियां लेकर आ सकता है. इस राशि के जातकों को हर काम में सफलता प्राप्त होगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. कमाई के कई जरिए खुलेंगे. इसके साथ ही व्यापार में भी खूब मुनाफा हो सकता है. नौकरी पेशा लोगों की कमाई में इजाफा होगा. आर्थिंक स्थिति मजबूत होगी.
कुंभ राशि
शनि के लग्न भाव में रहने से लेकर कुंभ राशि के जातकों के रुके हुए काम बन जाएंगे. आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. जीवन में चल रही कोई लंबी परेशानी अपने आप खत्म हो जाएगी. परिवार के साथ वक्त अच्छा रहेगा. करियर में आ रही रुकावटें दूर हो सकती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

बसंत पंचमी शनि के नक्षत्र परिवर्तन से चमक जाएगी इन राशियों के जातकों की किस्मत, कर्मों के अच्छे फल प्रदान करेंगे न्यायाधीश