Shani Grah Gochar : 2025 की शुरुआत होने के साथ ही ग्रहों का फेरबदल भी शुरू हो गया है. इसमें कर्मफल दाता शनिदेव जल्द एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करने वाले हैं. शनिदेव एकमात्र ऐसे ग्रह हैं, जो सबसे धीमी गति से चलते हैं. शनि के ग्रह गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. यह कुछ के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ साबित होता है. शनि साल 2025 में राशि के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ने वाला है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि 27 दिसंबर 2024 को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर गए थे. ये 28 अप्रैल 2025 तक रहेंगे. इसके बाद 29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में शनि नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा. आइए जानते है शनि के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में रहने से अप्रैल तक किन राशियों की किस्मत चमक सकती हैं...

मेष राशि 

इस नक्षत्र के स्वामी गुरु आपके भाग्य यानी नौवें भाव के स्वामी हैं. वहीं शनि कर्म और इनकम के घर के स्वामी हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. इसके साथ ही घर में खुशियां दस्तक दे सकती हैं. ऐसे में ये अच्छे परिणाम दे सकते हैं. आपको हर तरफ से पैसा ही पैसा मिल सकता है. शनि मीन राशि में आपके बारहवें भाव में आ जाएंगे. इसके साथ ही इस राशि के साढ़ेसाती आरंभ हो जाएगा. 

मिथुन राशि

इस नक्षत्र के स्वामी गुरु बृहस्पति कर्म और सातवें भाव में रहकर नौवें भाव में विराजमान रहने वाला है. इस राशि के जातकों के जीवन में खुशियां आएंगी. इस अवधि में कई जातकों का विवाह के अवसर मिल सकते हैं. गुरु बृहस्पति स्वयं विवाह के कारक होते हैं. ये सप्तम भाव में स्वामी होने से सप्तमेश एक्टिवेट हो गया है. इस राशि के जातकों को व्यापार नौकरी में खूब लाभ मिलेगा. 

कन्या राशि

गुरु नक्षत्र में शनि का जाना इस राशि के जातकों के जीवन में अनुकूल प्रभाव डाल सकती है. शनि इस राशि के आठवें भाव में रहेंगे. साथ ही गुरु सातवें भाव के स्वामी है. इस अवधि में अगर आप नपया घर लेने का सपना देख रहे हैं तो वह पूरा हो सकता है. शनि आपको वाहन, प्रॉपर्टी आदि दिलाने में मदद करेंगे. इसके साथ ही इस अवधि में नया व्यापार शुरू करने से इस राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है. नौकरी में भी कई नये अवसर मिलने के अवसर नजर आ रहे हैं. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.) 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
shani grah gochar 2025 and get lucky effects on 3 zodiac signs shani grah ka prabhav in hindi
Short Title
2025 में शनिदेव बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों के जातकों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shani Rashi Parivartan 2025
Date updated
Date published
Home Title

2025 में शनिदेव बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों के जातकों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले 

Word Count
473
Author Type
Author