Shanidev Favorite Zodiac Signs: ज्योतिष में ग्रह से लेकर राशियों का बड़ा महत्व होता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कुल 9 ग्रह, 12 राशि और 27 नक्षत्र होते हैं. हर ग्रह किसी न किसी राशि का स्वामी होता है. इसके स्वरूप में ग्रह का राशि पर आधिपत्य होता है. इसके चलते राशि के जातकों का स्वभाव, व्यक्तित्व से लेकर करियर और कारोबार तक पर स्वामी ग्रह का प्रभाव पड़ता है. ऐसे में हम बात करने जा रहे हैं ऐसी 3 राशियों की, जिसके जातक शनि के बेहद प्रिय हैं. शनि देव की उन पर विशेष कृपा बनी होती है. ये लोग भाग्य से ज्यादा कर्म पर ध्यान देते हैं. इतना ही नहीं इन्हें जीवन में धन दौलात की खूब प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं...
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों पर न्याय के देवता शनिदेव की विशेष कृपा होती है. इसकी वजह वृषभ राशि के स्वामी ग्रह का होना है. इन दोनों ग्रहों में मित्रता का भाव होता है. ऐसे में लोग जीवन में अकूत धन कमाते हैं. साथ ही वृषभ राशि के जातक मनी माइंडेड होते हैं. इन लोगों के अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति और एकाग्रता की क्षमता होती है. इन लोगों का व्यक्तित्व बेहद आकर्षक होता है.
मकर राशि
मकर राशि के स्वामी शनिदेव हैं. यही वजह है कि इस राशि के जातकों पर शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहती है. इस राशि के जातक बहुत ही मेहनती होते हैं. ये जो भी करने की ठान लेते हैं. उसे पाकर ही दम लेते हैं. ये लोग विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में शांत बने रहते हैं. इनका भाग्य से ज्यादा कर्म पर विश्वास होता है. साथ ही शनि देव की कृपा से ये अपने जरूरी काम आसानी से पूरे कर लेते हैं. इन व्यक्तियों को शनि देव की पूजा करने से बहुत लाभ होता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के स्वामी ग्रहों में न्यायधीश की उपाधि पाने वाले शनिदेव हैं. इन लोगों पर शनिदेव की कृपा होती है. साथ ही ये लोग खूब मेहनती होते हैं, लेकिन अपनी शर्तों पर काम करते हैं. इनकी बुद्धि तेज होने के साथ ही कलाकार होते हैं. इन्हें जीवन में धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता. इनके ज्यादातर काम भगवान की कृपा और थोड़ी सी मेहनत से बन जाते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

शनिदेव के प्रिय हैं इन 3 राशियों के लोग, उनकी कृपा से जीवन में प्राप्त करते हैं धन दौलत और पैसा