Shani Amavasya Date And Upay: इस बार चैत्र मास में शनि अमावस्या का विशेष संयोग बन रहा है. नवरात्रि से एक दिन पहले अमावस्या पड़ रही है. इसके साथ ही इसी दिन शनि ग्रह कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. वहीं सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है. ऐसे में इस बार की शनि अमावस्या विशेष है. इस अमावस्या पर पितरों की पूजा अर्चना करने के साथ ही कुछ उपाय करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी. शनिदेव के प्रसन्न होने से जीवन में आ रहे संकट और दरिद्रता दूर हो जाएगी. धन दौलत में वृद्धि होगी. जीवन में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. आइए जानते हैं कि इस बार किस दिन पड़ रही शनि अमावस्या, तारीख से लेकर तिथि की शुरुआत समापन और उपाय...

इस दिन है शनि अमावस्या

इस बार चैत्र माह में नवरात्रि से एक दिन पहले शनि अमावस्या पड़ रही है. इसकी शुरुआत 28 मार्च को शाम 7 बजकर 55 मिनट से शुरू होगी. वहीं समापन अगले दिन 29 मार्च 2025 को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि को देखते हुए शनि अमावस्या 29 मार्च 2025 को शनिवार के दिन ही मनाई जाएगी. आइए जानते हैं इस दिन कुछ अचूक उपाय और इनका महत्व...

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए अपनाएं ये उपाय

अगर आप शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती से प्रभावित हैं और शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन सरसों या तिल का तेल चढ़ाएं. इसके साथ ही भगवान तेल अर्पित करें. "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. इससे शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होगा. घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी. शनि अमावस्या पर काले तिल और सरसों के तेल का दीपक जलाना से धन वृद्धि होगी.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का उपाय

अगर आप किसी तरह के कर्ज और आर्थिंक तंगी से जूझ रहे हैं तो शनि अमावस्या पर काले तिल, उड़द और लोहे का दान करें. इसके अलावा गुड़ और आटे की गोलियां बनाकर चीटियों को खिलाएं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जीवन में धन की वृद्धि होती हे. शनिदोष का प्रभाव भी कम हो जाता है. 

इस स्थान पर जलाएं दीपक

शास्त्रों के अनुसार, अमावस्या तिथि पर दीपदान का विशेष महत्व होता है. इस दिन शाम को कुछ स्थानों पर दीपक जलाना बेहद शुभ होता है. शनि अमावस्या पर पीपल के नीचे और मुख्य द्वार के बाई और भगवान शिव के मंदिर में घर की दक्षिण दिशा में दीपक जलाएं. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होती हैं. मां लक्ष्मी और शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. 

शनि अमावस्या पर इन चीजों का करें दान

शनि अमावस्या पर शनिदेव को प्रिय चीजों का दान करने से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन सवा किलो काली उड़द, काले जूते या चप्पल, काले कपड़े या काले तिल दान करें. इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होगी. पितृ प्रसन्न हो जाएंगे. 

Url Title
shani amavasya 2025 date and time shani amavasya ke 5 upay get blessings of lord shiva prosperity and money
Short Title
इस शनि अमावस्या पर कर लिए 5 उपाय तो प्रसन्न हो जाएंगे शनिदेव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shani Amavasya 2025
Date updated
Date published
Home Title

इस शनि अमावस्या पर कर लिए 5 उपाय तो प्रसन्न हो जाएंगे शनिदेव, जीवन में खूब मिलेगी धन संपत्ति

Word Count
477
Author Type
Author