डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में कई मान्यताएं और परंपराएं प्रचलित हैं जो सदियों से चली आ रही है और भी लोग इन मान्यताओं को मानते हैं. कई लोग बाहर जाते वक्त किसी को टोकते नहीं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इससे वो काम पूरा नहीं होता, जिस काम के लिए व्यक्ति बाहर जा रहा होता है. ऐसे ही कई उदाहरण हैं. ऐसी ही एक और मान्यता है छींक को लेकर. लंबे समय से ही इसे अपशकुन से जोड़कर देखा जाता है.  मान्यता है कि जरूरी काम से बाहर जाते समय कोई छींक दे तो यह अशुभ होता है और किसी कार्य को शुरू करने से पहले भी कोई छींक दे तो ये भी अशुभ माना जाता है. लेकिन, कई बार छींक का आना अपशगुन नहीं होता बल्कि कभी-कभी यह शुभ संकेत भी होता है. आगे जानते हैं छींक से जुड़े शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में...

काम से पहले छींक आना 

शकुन शास्त्र के अनुसार, घर से बाहर निकलते वक्त अगर आपको छींक आ जाए तो यह अशुभ माना जाता है. लेकिन अगर यही छींक आपको 1 बार से ज्यादा आए तो यह शुभ संकेत होता है. बता दें कि 1 बार से अधिक छींक आने का मतलब होता है कि आपका कोई काम आसानी से हो जाएगा और अगर आप किसी रिश्तेदार के घर या काम की वजह से बाहर जा रहे हों और तभी आपको बाईं तरफ से छींक की आवाज सुनाई दे तो इसका मतलब है की आप पे कोई समस्या आने वाली है. 

Sawan Auspicious Dream: सावन में सपने में नजर आए ये चीजें तो समझ लें प्रसन्न हैं भोलेनाथ, बाबा की कृपा से पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

श्मशान घाट पर छींक आना 

अगर किसी व्यक्ति को श्मशान घाट या किसी दुर्घटना स्थल पर छींक आ जाए तो यह भी शुभ होता है. इसके अलावा अगर आप किसी शुभ काम के लिए बाहर जा रहे हैं और तभी गाय आकर छींक दे तो समझें आपका कार्य निश्चित रूप से सफल होने वाला है. 

नहाते समय छींक आना

शकुन शास्त्र के अनुसार, आपको अगर नहाते समय छींक आ जाए तो समझें आपका पूरा दिन बहुत अच्छा बीतने वाला है. इसके अलावा अगर पैसे गिनते समय आपको एक से अधिक बार छींक आ जाए तो समझें इससे आपको धन लाभ होने वाला है. 

Vastu Tips: घर में ये गलतियां बन सकती हैं कंगाली की वजह, नहीं किया सुधार तो बना रहेगा आर्थिक संकट

खाना खाते समय छींक आना

इन सभी के अलावा अगर आपको भोजन करते समय छींक आ जाए तो यह अशुभ माना जाता है और ऐसा होने पर कुछ समय के बाद खाना खाएं. कोई मरीज दवा खा रहा है और उसे उस वक्त छींक आ जाए तो यह शुभ संकेत माना जाता है और इसका मतलब है कि रोगी जल्द स्वस्थ होने वाला है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shakun shastra sneezing astrology inauspicious auspicious sign of sneezing cheek aane ka shubh ashubh sanket
Short Title
इस समय आ जाए छींक तो समझ लीजिए पूरा होने वाला है अटका काम, हो सकता है धनलाभ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sneezing Good Or Bad Sign
Caption

इस समय आ जाए छींक तो समझ लीजिए पूरा होने वाला है अटका काम, हो सकता है धनलाभ 

Date updated
Date published
Home Title

इस समय आ जाए छींक तो समझ लीजिए पूरा होने वाला है अटका काम, धनलाभ का होता है संकेत