डीएनए हिंदीः देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) से ही विवाह (Marriage) के दिन शुरू हो जाते हैं लेकिन इस बार शुक्र अस्त (Shukra asth) होने के कारण विवाह के मुहूर्त (Shadi Muhurat) करीब 16 दिन बाद से तब शुरू होंगे जब शुक्र उदय होगा. इस बार नवंबर और दिसबंर में मात्र चार-चार मुहूर्त ही हैं. इसलिए इस बार लग्न तेज होगा.
वहीं, इस बार जनवरी में भी ज्यादा मुहूर्त नहीं है, जनवरी में 7 शुभ मुहूर्त हैं. तो चलिए जानें कि नवंबर से लेकर मार्च तक में विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त किस-किस दिन हैं. बता दें कि इस बार अप्रैल में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं होगा.
4 नवंबर को देवउठनी एकादशी है, शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु चार महीने के शयनकाल के बाद इस दिन से अपना काम वापस संभालते हैं. इसके अगले दिन तुलसी विवाह होता है, इसके साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हो जाती है. इस साल शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण इस दिन विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं है, लेकिन इसके बाद से शादी-विवाह जैसे मांगलिक आयोजनों की शुरुआत हो जाएगी. नंवबर और दिसंबर महीने में शादी के केवल 4-4 मुहूर्त ही हैं.
देवउठनी एकादशी को लेकर मान्यता
ऐसी मान्यता है कि आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयन करते हैं और कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन उठते हैं. इसीलिए कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवोत्थान, देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है. 4 महीने भगवान शयनकाल में रहते हैं, इसलिए इस समय मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. भगवान के शयनकाल से उठने के बाद मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हो जाती है.
देवउठनी एकादशी के बाद भी इस साल नंवबर और दिसंबर महीने में शादी के केवल 4-4 मुहूर्त हैं. जनवरी महीने में विवाह के 7 मुहूर्त हैं.
नवंबर 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त
21 नवंबर 2022
24 नवंबर 2022
25 नवंबर 2022
27 नवंबर 2022
दिसंबर 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त
2 दिसंबर 2022
7 दिसंबर 2022
8 दिसंबर 2022
9 दिसंबर 2022 को ही शादी के मुहूर्त हैं।
जनवरी 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त
अगले साल जनवरी और फरवरी में कई अच्छे शुभ नक्षत्र पड़ रहे हैं. जनवरी में 15, 18, 25, 26, 27, 30 और 31 तारीख को काफी संख्या में शादियां होनी हैं.
फरवरी 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त
फरवरी में 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 22, 23 और 28 तारीख को खूब शहनाइयां बजेंगी.
मार्च 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त
मार्च में महज चार मुहूर्त 6, 9, 11 और 13 तारीख को रहेंगे. अप्रैल में शादियां नहीं होंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नवंबर से शुरू हो रहा शादियों का शुभ मुहूर्त, अगले साल मार्च तक कब-कब बजेगी शहनाई, ये रही पूरी लिस्ट