डीएनए हिंदी: सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा आराधना के लिए खास माना जाता है. सावन के महीने में शिव के भक्त अपने भोलेनाथ को खुश करने के लिए व्रत करते हैं. इस साल सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाला है.

इस बीच कुल 4 सोमवार पड़ेंगे.सावन (Sawan) का पहला सोमवार 18 जुलाई को और आखिरी सोमवार 8 अगस्त को होगा. वहीं सावन का समापन 12 अगस्त को होगा. ज्योतिष के मुताबिक इस बार सावन में कुछ राशियों पर शिव जी की विशेष कृपा रहने वाली है. आइए जानते हैं इस साल के सावन सोमवार की तारीख (Sawan Somvar Dates)

sawan somvar

यह भी पढ़ें - आखिर क्यों किए जाते हैं 16 सोमवार, जानिए यहां

सोमवार की तारीख - Somvar Dates

14 जुलाई, गुरुवार- सावन की शुरुआत
18 जुलाई, सोमवार- सावन का पहला सोमवार व्रत
25 जुलाई, सोमवार- सावन का दूसरा सोमवार व्रत
01 अगस्त, सोमवार- सावन का तीसरा सोमवार व्रत
08 अगस्त, सोमवार- सावन का चौथा सोमवार व्रत
12 अगस्त, शुक्रवार, सावन की आखिरी तारीख

सावन में इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ ( Shiva will be kind to these zodiac signs in Sawan)

मेष (Aries)- शास्त्र के मुताबिक सावन का महीना इस राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. सावन के दौरान शिवजी की कृपा से आर्थिक स्थिति अनुकूल रहने वाली है. करियर और रोजगार में भी अपार सफलता मिलने के संकेत हैं. जॉब में आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी. सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को जल अर्पित करना अच्छा रहेगा. 

मकर (Capricorn)- सावन में इस राशि के जातक शिवजी की कृपा से प्रसन्न रहने वाले हैं. इस दौरान करियर और बिजनेस में आर्थिक सफलता मिलेगी. साथ ही नए जॉब का भी ऑफर मिल सकता है. इसके अलावा शिवजी की कृपा से जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. सावन में रुद्र अभिषेक करना लाभकारी होगा. 

मिथुन (Gemini)- ज्योतिष के अनुसार सावन में इस राशि से संबंधित लोगों पर शिवजी मेहरबान रहने वाले हैं. इस दौरान शिवजी की उपासना करना और भी अच्छा साबित हो सकता है. सावन में शिवजी की कृपा से नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. साथ ही जो लोग नौकरी में हैं, उन्हें प्रमोशन मिलने का योग है. बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी. व्यापारी वर्ग को इस महीने में आर्थिक संवृद्धि होगी. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Sawan Somvar Vrat Dates 2022 and zodiac sign
Short Title
Sawan Somvar Dates: इन Dates पर रखें सोमवार का व्रत, इन राशि वालों के लिए खास
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
somvar dates
Date updated
Date published
Home Title

Sawan Somvar Dates 2022: इन Dates पर रखें सोमवार का व्रत,इन राशि वालों पर बरसेगी शिव की कृपा