Sawan Shivratri Wishes In Hindi: 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि का पर्व (Shivratri 2024) मनाया जाएगा. सावन में शिवरात्रि के दिन भक्त व्रत करते हैं और भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं. देशभर में शिवरात्रि बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाती है. इस दिन शिवालयों में भक्तों की खूब भीड़ रहती है. शिवरात्रि के खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को यहां से शुभकामनाएं (Sawan Shivratri Quotes) भेज सकते हैं.
शिवरात्रि पर यहां से भेजें प्रियजनों को शुभकामना संदेश
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
Happy Sawan Shivratri 2024
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा
Happy Sawan Shivratri 2024
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं
Happy Sawan Shivratri 2024
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का
Happy Sawan Shivratri 2024
सावन में इस दिन है सबसे बड़ी शिवरात्रि, जानें तिथि से लेकर शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
तन की जाने, मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी
Happy Sawan Shivratri 2024
सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं
Happy Sawan Shivratri 2024
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
Happy Sawan Shivratri 2024
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्
Happy Sawan Shivratri 2024
शिवजी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया
Happy Sawan Shivratri 2024
शिव ही हरते हैं
मन के सभी विकार,
सृष्टि के संरक्षक है
हमारे भोले ओंकार
Happy Sawan Shivratri 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
न चिंता हो, न भय हो बस महादेव की जय हो!, सावन शिवरात्रि पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश