डीएनए हिंदीः देवों के देव महादेव की भक्ति का पावन महीना सावन (Sawan Month 2023) शुरू होने वाला है. सावन महीने की शुरुआत 4 जूलाई 2023 को हो रही है. सावन का महीना (Sawan Month 2023) शिव भक्तों के लिए बहुत ही खास होता है. इस पावन पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा करने से उनकी कृपा से सफलता, यश, कीर्ति और उन्नति की प्राप्ति होती है. इस साल सावन में 19 साल बाद दुर्लभ संयोग (Sawan Month 2023 Durlabh Sanyog) बन रहा है. इस संयोग में 5 राशि के जातकों पर भगवान शिव (Sawan Month 2023 5 Lucky Zodiac) की विशेष कृपा होगी. तो चलिए जानते हैं कि इस साल क्या संयोग बन रहा है और यह भाग्यशाली राशि कौन सी हैं.
सावन 2023 में 19 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग (Sawan Month 2023 Durlabh Sanyog)
सावन के महीने में अधिकमास होने की वजह से यह दो महीना का महीना होगा. ऐसे में यह महीना 59 दिनों का होगा. सावन में सोमवार के व्रत का विशेष महत्व होता है. इस बार सावन में 4 नहीं बल्कि 8 सोमवार के व्रत पड़ रहे हैं. बता दें कि, दो सावन का यह संयोग 19 साल बाद बन रहा है. सावन के महीने में इन 5 राशि वालों को खूब तरक्की और सफलता मिलेगी.
मस्तिष्क के इस भाग की तरह होता है शिवलिंग का आकार, जानें इसका कार्य और महत्व
सावन 2023 में इन राशि वालों पर होगी शिव की विशेष कृपा (Sawan Month 2023 5 Lucky Zodiac)
मेष राशि
व्यापार और नौकरी में लगे मेष राशि के जातकों के लिए सावन का महीना अच्छा रहेगा. भगवान शिव के आशीर्वाद से आपके सपने पूरे होंगे और बड़ी डील होने से धन लाभ होगा.
सिंह राशि
महादेव के आशीर्वाद से आपको सफलता मिलेगी और तरक्की की राह खुल जाएगी. आपके दांपत्य जीवन में भी खुशहाली आएगी और धन की कमी नहीं होगी.
वृश्चिक राशि
नौकरी कर रहे वृश्चिक राशि के जातकों को प्रमोशन मिल सकता है. आपके वेतन में वृद्धि होगी और सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. आपका अटका हुआ पैसा भी मिल जाएग.
धनु राशि
भगवान शिव के आशीर्वाद से आपको खूब सफलता मिलेगी. बिजनेस में आपको लाभ मिलेगा और बड़ी डील होने से धन लाभ होगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए भी सावन का महीना अच्छा रहेगा. आपकी तरक्की होगी औ आपकी किसी बड़े व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जिससे आपको भविष्य में मदद मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
19 साल बाद सावन में बनने वाला है दुर्लभ संयोग, भगवान शिव की विशेष कृपा से इन राशियों का चमकेगा भाग्य