Kamika Ekadashi 2024: आज सावन की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी तिथि को कामिका एकादशी के रूप में मनाया जाता है. आज भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा (Lord Vishnu Puja Vidhi) से शुभ फल मिलता है. कामिका एकादशी के दिन दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. यह एकादशी सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई जाएगी. चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से कामिका एकादशी पूजा विधि (Kamika Ekadashi Puja Vidhi) और खास पूजा मंत्रों के बारे में जानते हैं.
कामिका एकादशी पूजा विधि
- सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर लें और साफ कपड़े पहनें.
- घर के मंदिर की सफाई करे और चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापिक करें.
- व्रत का संकल्प लें और भगवान के समक्ष धूप-ज्योत प्रज्वलित करें.
- भगवान को फल और पंचामृत का भोग लगाएं साथ ही कामिका एकादशी व्रत कथा का पाठ करें.
- भगवान विष्णु की आरती करें. अन्न, वस्त्र और धन का जरूरतमंग लोगों के बीच दान करें.
क्यों हर साल घटती जा रही है गोवर्धन पर्वत की ऊंचाई, कहीं ये उस श्राप का असर तो नहीं?
इन मंत्रों का करें जाप
- शान्ताकारम् भुजगशयनम् पद्मनाभम् सुरेशम्
विश्वाधारम् गगनसदृशम् मेघवर्णम् शुभाङ्गम्,
लक्ष्मीकान्तम् कमलनयनम् योगिभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुम् भवभयहरम् सर्वलोकैकनाथम्,
- मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः,
मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः
- जीवश्चाङ्गिर-गोत्रतोत्तरमुखो दीर्घोत्तरा संस्थित:
पीतोश्वत्थ-समिद्ध-सिन्धुजनिश्चापो थ मीनाधिप:
सूर्येन्दु-क्षितिज-प्रियो बुध-सितौ शत्रूसमाश्चापरे
सप्ताङ्कद्विभव: शुभ: सुरुगुरु: कुर्यात् सदा मङ्गलम्
- दन्ताभये चक्र दरो दधानं, कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्
धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे
- ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर, भूरि घेदिन्द्र दित्ससि
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्, आ नो भजस्व राधसि
- तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी,
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्,
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
Kamika Ekadashi पर इस विधि से करें पूजा, इन मंगलकारी मंत्रों के जाप से दूर होंगे सभी दुख