डीएनए हिंदी: (Sawan Mantra Jaap) भगवान शिव का सबसे प्रिय माह सावन की आज से शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार से सावन की शुरुआत को बहुत ही मंगलकारी माना जाता है. शिव भक्त आज से ही महादेव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा अर्चना से लेकर जलाभिषेक में जुट गए हैं. कहा जाता है कि भगवान शिव सावन में अपने भक्तों पर महरबान होते हैं. वहीं सावन के सोमवार को जलाभिषेक करने से लेकर व्रत करने पर शादी में आ रही अड़चन दूर हो जाती है. मनपसंद जीवनसाथी मिलता है. शास्त्रों में बताते हैं कि पार्वती ने सावन माह में ही शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए तप किया था. उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर महादेव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया. इसके अलावा महादेव संकट और बाधाओं को दूर कर सुख समृद्धि देते हैं. भगवान को जल्द प्रसन्न करने के लिए ध्यान के साथ ही कुछ मंत्रों का जाप भी कर सकते है.ं
हिंदू धर्म और पूजा अर्चना में मंत्र उच्चारण और जाप का विशेष महत्व बताया गया है. भगवान की आराधना के साथ ही मंत्र जाप करने से भगवान प्रसन्न होते हैं. आपकी सभी मनोकामओं को पूर्ण करते हैं. नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य और संकटों को दूर करने के लिए आप मंत्रों को जाप कर सकते हैं.
आइए जानते हैं भगवान शिव के ये खास मंत्र, जिनका जाप करते ही प्रसन्न हो जाएंगे भगवान शिव...
-काम में आ रही बाधा को दूर करने के साथ ही सुख समृद्धि और वैभव प्राप्त करने के लिए भगवान शिव के अघोर मंत्र ऊँ अघोरेभ्यो अथघोरेभ्योए घोर घोर तरेभ्यः. सर्वेभ्यो सर्व शर्वेभ्योए नमस्ते अस्तु रूद्ररूपेभ्यः। का कम से कम 11 बार जाप करें.
-शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो भगवान शिव के मंत्र ऊँ शं शंकराय भवोद्भवाय शं ऊँ नमः का 51 बार जप करें.
जीवनसाथी के साथ मधुरता और संबंधों को अच्छा बनाएं रखने के लिए शिवजी के मंत्र ऊँ शिवाय नमः ऊँ का हर दिन 108 बार जप करें.
व्यापार में मंदी और नुकसान से परेशान हैं तो भगवान शिव के ष्ऊँ शं शिवाय शं ऊँ नमः मंत्र का कम से कम 216 बार जप करें.
नौकरी में तरक्की न मिलने और नकारात्मक माहौल से परेशान हैं तो सावन में महादेव के ष्मामिशमीशान निर्वाण रूपं विभुं व्यापकं ब्रह्म वेद स्वरूपंष् मंत्र का हर दिन 21 बार जप करें. इसे भगवान सभी समस्याओं को दूर कर देंगे.
स्वास्थ्य संबंधी विकारों से परेशान हैं तो हर दिन भगवान शिव के त्र्यम्बक मंत्र का ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥श् का कम से कम 31 बार जप करें.
कर्ज और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना चाहते हैं तो हर दिन मंत्र है. ऊँ शं भवोद्भवाय शं ऊँ नमःष्। का कम से कम 51 बार जप करें.
मनचाहा जीवन साथी पाना चाहता हैं और इसमें बाधाएं आ रही है तो सावन माह में हर दिन ष्निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं। चिदाकाश माकाश वासं भजेऽहं।। मंत्र का जाप कम से कम 21 बार जरूर करें.
बहुत मेहनत के बाद भी करियर में कोई सफलता नहीं मिल रही है तो भगवान शिव आपकी इस समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके लिए हर दिन 111 बार ऊँ शं विश्वरूपाय अनादि अनामय शं ऊँ मंत्र का नियमित जप करें.
ऑफिस में पाॅलिटिक्स और अपनी निंदा से बचने के लिए सावन माह में रोजाना ष्ऊँ क्लीं क्लीं क्लीं वृषभारूढ़ाय वामांगे गौरी कृताय क्लीं क्लीं क्लीं ऊँ नमः शिवायष्।। मंत्र का 21 बार जाप करें.
कुछ लोग अपने अपने रिश्तेदार और पड़ोसियों से बेहद परेशान रहते हैं. ऐसे में उनसे अच्छे रिश्ते बनाने और भगवान शिव की कृपा पाने के लिए हर दिन ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ।। मंत्र का जाप 366 बार करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सावन में महादेव को प्रसन्न करने के लिए करें इन 11 मंत्रों का जाप, जीवन की बाधाएं होगी दूर, मिलेगी सफलता