Sankashti Chaturthi 2024: भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी का चतुर्थी के दिन पूजा अर्चना के साथ ही व्रत करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. हर महीने के कृष्ण और शुक्ल, दोनों पक्षों की चतुर्थी को भगवान गणेश की पूजा का विधान है. इसमें कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. बुधवार यानी आज कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी ही है. साथ ही इसका बुधवार का दिन होने से लाभ और भी बढ़ जाता है. संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत (Sankashti Chaturthi Vrat) के उपलक्ष्य में भगवान श्री गणेश की उपासना बहुत ही फलदायक होती है.
संकटों को हर लेते हैं श्री गणेश
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कि संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) का अर्थ होता है संकटों को हरने वाली तिथि. ऐसे में संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा और व्रत करने मात्र से ही व्यक्ति के सभी विघ्न और समस्याओं को श्री गणेश दूर कर देते हैं. अगर आप भी जीवन में धन की कमी, संकट, शत्रु या किसी विकार से दुखी हैं तो संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi Upay) के दिन कुछ एक उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को करने से ही जीवन सुख और समृद्धि आएगी. भगवान गणेश जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर देंगे.
इस समय करें व्रत का पारण
28 फरवरी को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. इस व्रत में सुबह स्नान के बाद भगवान श्री गणेश जी की पूजा के बाद संकल्प लेकर व्रत की शुरुआत होती है. साथ ही इसका पारण चंद्रोदय के समय किया जाता है. 28 फरवरी 2024 बुधवार को संकष्टी चतुर्थी के व्रत पारण का समय 9 बजकर 14 मिनट पर होगा.
इन उपायों को आजमाने से जीवन में दुखों का होगा नाश
जल्द मिल जाएगी नौकरी
अगर आप बेरोजगार हैं और बहुत प्रयास के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है. फाल्गुनी संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह उठते ही स्नान के बाद बेसन भूनकर उसमें शुक्कर और मेवा मिलाकर गणेश जी के लिए बेसर के लड्डू तैयार करें. भगवान को भोग लगाने के बाद उनकी मूर्ति की परिक्रमा करें और अपनी मनोकामना उनके सामने रखें. इस उपाय को करने मात्र से ही जल्द आपको खुशखबरी मिल जाएगी.
दांपत्य जीवन में बढ़ेगा प्यार
अगर आपके दांपत्य जीवन में तनाव चल रहा है. किसी भी तरह की परेशानी बनी हुई है तो संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश की जी की पूजा के साथ ही तिल से हवन करें. आप इसे किसी पंडित से भी करा सकते हैं. साथ ही खुद करना चाहते हैं तो गाय के गोबर से बने कंडों पर सफेद तिल डालकर कम से कम 108 बार आहुति दें. मन ही मन भगवान का ध्यान करते हुए अपनी मनोकामना उनके सामने रखें. इससे करने से दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा.
सफलता में आ रही दूर हो जाएगी बाधा
अगर आपके किसी काम में बार बार बाधा आ रही है. खूब मेहनत करने के बाद भी काम सफल नहीं हो पा रहा है तो संकष्टी चतुर्थी के दिन 'गं गणपतये नमः' का कम से कम 11 बाचर जाप करें. हर बार मंत्र बोलने के बाद गणेश जी को पुष्पांजलि अर्पित करें. इस उपाय को करने से मात्र से आप सफलता प्राप्त कर लेंगे.
Wallet Vastu Tips: पैंट के पीछे की जेब में रखते हैं पर्स तो सुधार लें ये आदत, कभी नहीं रुकेगा पैसा
अच्छे स्वास्थ के लिए करें ये काम
अगर आपकी या घर में किसी अन्य सदस्य की तबीयत खराब है. बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही है तो संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) के दिन 3 गोमती चक्र, 11 नागकेशर के जोड़े और 7 कौड़ियां एक सफेद रंग के कपड़े में बांधकर व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब है. उस व्यक्ति के सिर के ऊपर से 6 बार क्लॉक वाइज और एक बार एंटी क्लॉक वाइज वारकर श्री गणेश के मंदिर में चढ़ा दें. इससे जल्द ही स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज संकष्टी चतुर्थी पर करेंगे ये काम तो मिलेगा श्री गणेश का आशीर्वाद, दूर हो जाएंगे सभी विघ्न