डीएनए हिंदी: (Meaning Of Birds On House Roof) घर की छत या मुंडेर पर आकर अक्सर पक्षी बैठ जाते हैं. ये कई बार झुंड में तो कई  बार अकेले आते हैं. यह हमें एक सामान्य प्रक्रिया लगती है. ज्यादातर लोग​ इस तरफ ध्यान भी नहीं देते हैं, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, इन पक्षियों का आना और उनकी एक्टिविटी हमें भविष्य से जुड़ी घटनाओं के संकेत देती हैं. समुद्र शास्त्र में इसके विषय में विस्तार से बताया भी गया है. आइए जानते हैं 

घर की मुंडेर पर पक्षियों के आने से मिलने वाले संकेत (Meaning of Birds Coming on Roof of House)

Astro Remedy: ये एक चीज मांगने पर भी नहीं देते किन्नर, आशीर्वाद में मिले तो रातों-रात बदल जाए किस्मत

तोता

अगर आपके घर की छत या मुंडरे पर तोता आकर बैठ जाए तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने वाला है. तोते का आकर बैठना शुभ संकेत देता है.  

उल्लू 

घर की छत या मुंडेर पर उल्लू बैठा दिखा जाएं तो आपके लिए बहुत ही प्रसन्न होने वाला संकेत है. दरअसल उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. समुद्र शास्त्र के अनुसार, छत या मुंडेर पर उल्लू का बैठना मां लक्ष्मी के आने का इशारा करता है. यह बताता है कि जल्द ही आपको धन लाभ होने वाला है. कहा जाता है कि उल्लू को कभी भी मुंडेर या छत से नहीं उड़ाना चाहिए

Babies Name: बेटी में चाहिए सादगी और सरलता जैसे गुण तो देवी सीता के नाम पर रखें अपनी लाडली का नाम, यहां देखें लिस्ट

कौआ

घर के मुंडेर या छत पर कौए का आकर बैठना किसी मेहमान के आने का संकेत देता है. समुद्र शास्त्र के अनुसार, अगर कौआ उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके कांव कांव करता है तो इसका मतलब है कि कोई धनवान मेहमान आने वाला है. वहीं पूर्व तरह बैठकर कांव कांव करने का अर्थ है कि कोई प्रभावशाली व्यक्ति आपके घर में आने वाला है. 

चिड़िया

बालकनी या घर की सीढ़ियों के आसपास चिड़िया के घोंसला बनाकर रहना. घर में खुशियां आने का संकेत देता है. समुद्र शास्त्र के अनुसार, यह बताता है कि आपका कठिन समय जाने वाला है. घर और परिवार में जल्द ही खुशियां बिखरेंगी. 

Antim Sanskar Niyam: आखिर क्यों अंतिम संस्कार के दौरान पहनना जरूरी है सफेद वस्त्र? जानिए क्या है इसकी वजह और अन्य जरूरी नियम

नीलकंठ 

नीलकंठ पक्षी को भगवान शिव का प्रतिक माना जाता है. इसका छत या मुंडेर पर बैठे दिखना शुभ माना जाता है. शास्त्र के अनुसार, इस पक्षी का दिखना संकेत देता है कि जल्द ही घर में कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बन सकती है. घर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
samudrik shastra meaning of birds on house roof know signs beneficiaries according to shakun shastra
Short Title
घर की मुंडेर पर बैठे दिखें ये 5 पक्षी तो समझ लें आ गए अच्छे दिन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Birds On Roofs
Date updated
Date published
Home Title

घर की मुंडेर पर बैठे दिखें ये 5 पक्षी तो समझ लें आ गए अच्छे दिन, देते हैं कुछ ऐसा संकेत