Sakat Chauth 2025: सकट चौथ का व्रत हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह व्रत 17 जनवरी 2025 को रखा जाएगा. यह व्रत भगवान श्रीगणेश और माता सकट को समर्पित है. इस दिन पूजा अर्चना करने से भगवान की कृपा और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. पौराणिक मान्यता है कि भगवान श्रीगणेश और माता सकट की विधिवत पूजा अर्चना करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन कुछ खास चीजों का दान करना बेहद शुभ होता है. आइए जानते हैं सकट चौथ पर किन चीजों का दान करना लाभकारी होता है...
वस्त्रों का दान
सकट चौथ के दिन गर्म वस्त्रों का दान करना बेहद शुभ होता है. यह व्रत आमतौर पर जनवरी के महीने में पड़ता है. इस दिन जरूरतमंदों को गर्म कपड़े या कंबल दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. यह दान आर्थिंक उन्नति औश्र जीवन में बरकत लाने वाला माना जाता है.
काले तिल का दान
सकट चौथ पर काले तिलों का दान सबसे शुभ और लाभकारी होता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, काले तिल में कई देवताओं का वास होता है. ऐसा करने से निरोगी काया मिलती है. संतान की दीर्षायु और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है.
घी का दान
सकट चौथ पर घी दान करना बेहद शुभ होता है. इस दिन घी का दान करने से सेहत और धन की प्राप्ति होती है. समस्याओं का निवारण होता है. घी का दान फलदायक होता है.
गुड़ का दान
सकट चौथ पर गुड का दान करना बेहद शुभ होता है. इससे भगवान श्रीगणेश प्रसन्न होते हैं. यह दान जीवन से संकटों को दूर करती है. भाग्य मजबूत होता है. इसलिए गुड़ का दान जरूर करना चाहिए.
नमक का दान
इस दिन नमक का दान करना शुभ होता है. इसका बड़ा महत्व होता है. पौराणिक मान्यता है कि नमक का दान करने से जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्त होती है. सभी तरह के नजर दोष से मुक्ति मिलती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सकट चौथ पर करें इन 5 चीजों का दान, पुण्य की प्राप्ति के साथ धन धान्य से भर जाएगी तिजोरी